Saraipali news-कांवरिया संघ अंतिम सोमवार को निकालेगा 31 फिट की विशाल कांवर यात्रा

बगइजोर नाला से आकर होगा सरायपाली में जलाभिषेक
दिलीप गुप्ता
सरायपाली।
सावन के अंतिम सोमवार 4 अगस्त को बोल बम कांवरिया संघ सस्सींवा रोड सरायपाली द्वारा 31 फीट की विशाल कांवर यात्रा एवं शिवजी की मनोरम झाँकी ढोल नगाड़ों की थाप के साथ-साथ घंट पार्टी घंटी धुनों की गूंज एवं सैकड़ों कांवरियों की उपस्थिति के साथ निकलेगी। बगाईजोर नाला से जल भरकर बालसी, पतेरापाली और सरायपाली नगर भ्रमण करते हुए अग्रवाल धर्मशाला रोड जोगी तालाब में स्थित शिव मंदिर में जलाभिषेक किया जायेगा ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के सभी सदस्य नवल अग्रवाल, अमरनाथ झा, मुकेश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, शौकीलाल साहू, सीइ अग्रवाल, महेन्द्र डङसेना सुनील अग्रवाल, बाबूलाल अदित्य, शत्रुधन साहू, सनातन प्रधान महेश सोनी, दिनेश नादव, भुनेश यादव, दामोदर जायसवाल एवं समस्त भक्त गण जुटे हुए है। सरसींवा रोड, कांवरिया संय सराईपाली के सभी भक्तगणों से अपील करते है कि सभी भक्त गण अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर पुण्य के भागीदर बनें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *