Saraipali news- बसना में कांग्रेस अध्यक्ष प्रत्याशी के खरीद फरोख्त षड्यंत्र का शीघ्र ही प्रदेश में पर्दाफाश होगा

त्रिस्तरीय पंचायत व नगरीय चुनाव से डरकर भाजपा ने तारीख आगे बढ़ाई
नगरीय चुनाव में कांग्रेस अध्यक्ष ने किया चुनाव प्रचार

दिलीप गुप्ता
सरायपाली। प्रदेश के भाजपा सरकार प्रदेश में पूरी तरह हर क्षेत्र में असफल हो चुकी है । अपने एक वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश के नगरीय निकायों में एक रुपये भी विकास कार्यो के लिए नही दिया बल्कि कांग्रेस सरकार के समय जो धन राशि नगरीय निकायों को दी गई थी उसे बजी वापस ले लिया गया। राज्य में चारो तरफ सिर्फ व सिर्फ भ्रष्टाचार व अराजकता का माहौल है। अब जब नगरीय निकाय चुनाव प्रारंभ हो गए हैं तो भाजपा मैदान में आकर चुनाव लडऩे की बजाय अब कांग्रेस प्रत्याशियों को खरीदने का काम कर रही है। अनेक नगरीय क्षेत्रों में भाजपा द्वारा षड्यंत्र पूर्वक कांग्रेस प्रत्याशियों को खरीदने व उनके नामांकनों को रद्द करने का षड्यंत्र किया जा रहा है । बसना नगर पंचायत का चुनाव इसक्जे साक्षात उदाहरण है। शीघ्र ही पूरे प्रदेश वासियों को इस खरीद फरोख्त के षड्यंत्र का पर्दाफाश की जानकारी होगी।
उक्त कथन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज द्वारा सरायपाली के पुराने सब्जी मैदान में कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित एक चुनावी सभा मे व्यक्त किए गए।

नगरपालिका के अध्यक्ष व पार्षदों के चुनावी रैली को सबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि राज्य में सरकार बने एक वर्ष हो गया सरकार बताये की राज्य में नगर निकायों को एक वर्ष में कितनी राशि विकास व निर्माण कार्यो को दी गई। राशि दिए जाने के बजाय पूर्व में कांग्रेस सरकार द्वारा दिये गए फंडों को किसी न किसी बहाने वापस ले लिया गया। नगर में ही आप देख लीजिए सड़क , बिजली , पानी, आवासीय घर , साफ-सफाई का कितना बुरा हाल है। नगर में अध्यक्ष पद हेतु वृंदा सुरेश भोई व सभी पार्षदों को आप नगर के सर्वांगीण विकास व भ्रष्टाचारविहीन नगर सरकार के लिए सभी कांग्रेस प्रत्याशियों को भारी बहुमत से विजयी बनाएं। नगर विकास की सम्पूर्ण जिम्मेदारी कांग्रेस लेती है । इसके साथ ही दीपक बैज ने अन्य कई मुद्दों पर भाजपा सरकार को घेरा । इस अवसर पर विधायक चातुरी नंद ने कहा कि नगर में बेहतर व सुरक्षित आवागमन हेतु नगरपालिका में जब कांग्रेस की बॉडी थी उस समय नगर की सबसे पुरानी व बहुप्रतीक्षित गौरवपथ निर्माण के लिए लगभग 40 करोड़ रुपये स्वीकृत कर कार्य भी आरंभ किया गया। आज भाजपा की नगर सरकार द्वारा पूर्व प्राक्कलन से छेड़छाड़ कर अपने निजी स्वार्थवश नगरहित व आम जनता के जीवन के साथ खिलवाड़ करते हुवे भ्रस्टाचार को बढ़ावा देते हुवे गुणवत्ताहीन गौरव पथ का निर्माण किया जा रहा है । हमारे द्वारा इसके विरोध में धरना प्रदर्शन भी किया गया था । प्राक्कलन के विरुद्ध निर्माण कार्य के चलते नगरपालिका के पूर्व सीएमओ व उप अभियंता निलंबित भी किये गए हैं। भाजपा को चुनाव से इतना डर लगता है कि वह नगरीय व पंचायत चुनावों को कई बार आगे बढ़ा दी। चुनावी सभा को पूर्व विधायक देवेंद्र बहादुर सिंह व जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर द्वारा भी संबोधित किया गया ।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष प्रत्याशी वृंदा सुरेश भोई , वार्ड नं 10 प्रत्याशी शाहजहां सलीम मेमन , वार्ड नं 11 प्रत्याशी तबस्सुम नसीब खान के साथ ही सभी वार्ड प्रत्याशियों के परिचय भी कराया गया । मंच का संचालन रामनारायण आदित्य व संतलाल बारीक द्वारा किया गया । प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज हेलीकाप्टर से हाईस्कूल मैदान में उतरने के बाद सभा स्थल तक पहुंचे जहां सभी कांग्रेसजनों ने उनका स्वागत किया।

Related News