आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओ को किया सम्मानित
दिलीप गुप्ता
सरायपाली। महिला बाल विकास विभाग, परियोजना सरायपाली द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका दिवस वार्ड क्रमांक 12 स्थित सामुदायिक भवन में धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक चातुरी नंद शामिल हुईं। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आरएन आदित्य, विधायक प्रतिनिधि भरत मेश्राम,वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोपाल अग्रवाल, विजय यादव, दीपक साहू समेत अन्य अतिथियों के आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक चातुरी नंद ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका दिवस के अवसर पर सरायपाली क्षेत्र की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओ बहनों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूं।
विधायक नंद ने कहा कि बच्चों की देखभाल से लेकर माताओं की सुरक्षा की संपूर्ण जिम्मेदारी हमारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिका बहनों ने पूरी ईमानदारी से निभाई है जिससे कुपोषण से लेकर एनीमिया से मुक्ति दिलाने में बड़ी मदद मिली है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओ ने कोरोना के संकट काल में भी स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने और आमजन के जीवन बचाने अपना बहुमूल्य योगदान दिया है। उनका समाज के विकास में महत्वपूर्ण योगदान हमेशा रहा है। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओ के अथक मेहनत और प्रयासों को कांग्रेस पार्टी ने समझा और जब पूर्व में हमारी कांग्रेस पार्टी की सरकार थी तब आपके मानदेय में लगभग 40 फीसदी की ऐतिहासिक बढ़ोत्तरी तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा की गई थी।
विधायक नंद ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओ के सुख दुख में हमेशा साथ निभाने का आश्वासन देते हुए कहा कि आप सभी का बहुमूल्य योगदान मुझे भी सदैव मिला है जिसके लिए मैं सदैव आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओ बहनों की आभारी रहूंगी और हमेशा आपके सुख दुख में भागीदारी जरूर निभाऊंगी। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओ को विधायक चातुरी नंद और उपस्थित अतिथियों के द्वारा शाल एवं प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी जी आर नारंग, आंगनबाड़ी सुपरवाइजरगण सहोदरा बंजारे, कामिनी पटेल, दीक्षा बारीक, अनिता यदु, मिथिला सिडार, पी लकड़ा, नमिता तांडेल, नेत्रवती साहू, स्वरूपा भोई, चंद्रिका कुमार, रेखा खेमा, वर्षा अग्रवाल समेत क्षेत्र के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका बड़ी संख्या में कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे।
ये आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका हुए सम्मानित
कार्यकर्ता में आंगनबाड़ी कार्यकर्तागण ऊषा भोई, सरिता विशाल, रत्ना भोई, कविता भोई, कल्याणी बरिहा, सुभाषिनी बिसरा, कंचन साहू, हेमबाई चौहान, रेणुका प्रधान, जाह्नवी नंद, सुजाता पंडा, लक्ष्मी सेठ और सहायिकागण रोशनी धृतलहरे, राजकुमारी भोई, दमयंती सोनी, उजासिनी भोई, पद्मावती भोई, चंद्रकांति प्रधान, लता चौहान, अंगूरी शर्मा, उकिया, पवित्रा चौहान, मीना कुमारी यादव, सुधीर कुमारी चौहान को सम्मानित किया गया।