Saraipali news- राधा माधव सेवाश्रम के पीठाधीश्वर ईश्वरदास महाराज को महामंडलेश्वर घोषित करने के बाद किया सम्मानित

 7 एकड़ में फैले आश्रम में गौशाला निर्माण की आवश्यकता

दिलीप गुप्ता
सरायपाली। ग्राम मुरमरी के राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित श्री राममाधव सेवाश्रम के पीठाधीश्वर पंडित ईश्वर दास महाराज को महामंडलेश्वर की उपाधि से सम्मानित किए जाने के बाद सरायपाली के पत्रकारों दिलीप गुप्ता, भगवान दास अग्रवाल व सुरेश गुप्ता द्वारा सेवाश्रम जाकर उनका शाल व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।

छत्तीसगढ़ व ओडिशा राज्य के सीमा पर ग्राम मुरमुरी (घाटकछार) के मुख्य मार्ग पर स्थित राममाधव सेवाश्रम संचालित हैं। इस सेवाश्रम के पीठाधीश्वर पंडित ईश्वरदास महाराज को उनके सनातन धर्म के प्रचार प्रसार व समाज कल्याण में उनकी अहम भूमिका को देखते हुवे प्रयागराज में सार्वभौम सनातन धर्म महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा महामंडलेश्वर पद प्रदान करते हुवे उन्हें प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया था। इस तरह का सम्मान सरायपाली के साथ ही आसपास के अन्य नगरों में किसी को भी इस पद से सुशोभित नही किया गया है । इस सम्मान से सरायपाली क्षेत्र काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

Related News

ज्ञात हो कि श्री राधा माधव सेवाश्रम पिछले कई वर्षों से यहां संचालित है व आये दिनो सनातन धर्म से संबंधित प्रवचन व गोष्ठियों का आयोजन यहां होते रहते हैं। यह सेवाश्रम एक आकर्षक पिकनिक स्थल के रूप में भी प्रचारित हो रहा है। इस संबंध में सेवाश्रम परिसर में श्री राममाधव सेवाश्रम के पीठाधीश्वर ईश्वरदास महाराज ने बताया कि यह सेवाश्रम विगत 2013 से संचालित है । माँ दुर्गा जी का मंदिर भी स्थापित किया गया है। समिति के माध्यम से यह सेवाश्रम संचालित किया जाता है। वर्तमान में यहां अभी 7 सेवादार हमेशा सेवा के लिए उपस्थित रहते हैं। सहकारी समिति से बाकायदा रजिस्टर्ड संस्था है। समिति का रजिस्ट्रेशन सन 20/2/2017 में कराया गया था । लगभग 7 एकड़ में फैले इस स्थान पर उनकी हार्दिक इच्छा है कि यहां एक गौशाला व गौ आश्रम का निर्माण हो सके । हिन्दू शास्त्रों के अनुसार जिस आश्रम में गौमाता नही वह आश्रम नही कहलाता है ।
राजमार्ग के किनारे स्थित होने के कारण गर्मी व अन्य दिनों में यहां शीतल पेयजल की बहुत दिक्कतों का सामना राहगीरों , ट्रक चालकों व परिवार जे साथ सफर करने वालो को होने के कारण इन समस्याओं को देखते हुवे परिसर के बाहर एक वाटर कूलर लगाने की इच्छा है उसके लिए कोई दानदाता सहयोग करता है तो यह बहुत ही पुण्य का कार्य होगा। गौमाताओं व जानवरो के लिए पानी हौज का निर्माण किया जाना है जिससे जानवरो को शुद्ध पानी मिल सके । परिसर के अंदर आगामी दिनों में रंग बिरंगे फूलों के पौधे भी लगाए जाएंगे ताकि सुंदरता और बढ़ सके। राहगीरों व वहां चालको को विश्राम व भोजन की व्यवस्था पर भी योजनाएं बनाई जा रही है ।

Related News