Pahalgam terrorist attack- पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में सरायपाली मुस्लिम समाज का मौन प्रदर्शन

 आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाई

सरायपाली 

25 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की सख्त निंदा करते हुए सराईपाली मुस्लिम समाज, युवा विंग और विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा नमाज़-ए-जुमा के बाद एक मौन विरोध रैली निकाली गई। जय स्तंभ चौक तक पहुंची इस शांतिपूर्ण रैली में समाज के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया, जिनमें बच्चे, युवा और बुजुर्ग शामिल रहे।

प्रदर्शनकारियों ने “आतंकवाद मुर्दाबाद”, “पाकिस्तान मुर्दाबाद”, और “भारत जिंदाबाद” जैसे नारे लगाकर आतंकवाद के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया। हाथों में देशभक्ति से जुड़ी तख्तियां लिए लोगों ने यह संदेश दिया कि भारत का मुसलमान आतंकवाद के विरुद्ध एकजुट है।

Related News

रैली के दौरान हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की गई। वक्ताओं ने कहा कि आतंकवाद का कोई मजहब नहीं होता और इस्लाम किसी भी तरह की हिंसा को समर्थन नहीं देता। भारत का मुसलमान हमेशा देश की एकता, शांति और अखंडता के साथ खड़ा है।

इस विरोध प्रदर्शन में मुस्लिम समाज के अध्यक्ष हाजी शाहिद खान, मुस्तफीज आलम खान, असफाक खान, जनाब खान, फारूख हुसैन, अख्तर मेमन, अब्दुल नईम लखानी, पेश इमाम मौलाना अब्दुल सत्तार अशरफी, अजहर खाम, इरफान शेख सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में आतंकवाद के विरुद्ध कठोर कदम उठाने की आवश्यकता जताई और राष्ट्रीय एकता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

Related News