Saraipali latest news : मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा सरायपाली द्वारा आयोजित
Saraipali latest news : सरायपाली :- नगर में मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा सरायपाली द्वारा महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य व फिटनेश को ध्यान में रखते हुवे फिजियो योग थेरेपी की निशुल्क क्लासेस लगाया जा रहा है । इस क्लासेस को नगर में अच्छा प्रतिसाद भी मिल रहा है ।
इस संबंध में संस्था की मीडिया प्रभारी श्रीमती नेहा अग्रवाल ने जानकारी देते हुवे बताया कि नगर व क्षेत्र की महिलाओं व युवतियों के बेहतर स्वास्थ्य व फिटनेश के लिए महिलाओं के लिए अलग से कोई फिटनेश व योगा सेंटर नही होने से महिलाओं को यह सुविधा उपलब्ध नही होने से वे इन सबका लाभ नही उठा पा रही थीं ।
इन्ही परेशानियों को ध्यान में रखते हुवे नगर में संतोषी मंदिर के पास मारवाड़ी युवा मंच जागृति संस्था द्वारा निशुल्क फिजियो योगा थेरेपी की क्लासेस की व्यवस्था की गई इन योगा क्लास में योगाचार्यों के द्वारा योग से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी जा रही है ।एवं अपने दैनिक जीवन में इसे अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है ।
क्लासेस को योग गुरु अर्जुन कुजूर व महिला प्रशिक्षक गार्गी पटेल व शिखा पटेल द्वारा योगा कराया जा रहा है ।
Saraipali latest news : आज उनके द्वारा एक अच्छे व आवश्यक केसरी की शुरुवात किये जाने को लेकर संस्था द्वारा योगाचार्यों को पौधे देकर विशेष सम्मान किया गया । इस अवसर पर योगाचार्य के द्वारा सभी को आज की अव्यवस्थित जीवन में योग अपनाने की सलाह दी गई ।