Saraipali Latest News : प्री मैट्रिक गर्ल्स हॉस्टल का निरीक्षण करने पहुंची विधायक चातुरी नंद… हॉस्टल मरम्मत के दिए निर्देश

Saraipali Latest News :

Saraipali Latest News : प्री मैट्रिक गर्ल्स हॉस्टल का निरीक्षण करने पहुंची विधायक चातुरी नंद… हॉस्टल मरम्मत के दिए निर्देश

 

 

Related News

Saraipali Latest News : सरायपाली  !   क्षेत्रीय विधायक चातुरी नंद सरायपाली स्थित शासकीय प्री मैट्रिक गर्ल्स हॉस्टल का निरीक्षण किया। उन्होंने भवन में जगह जगह सीपेज और जीर्ण शीर्ण हालात को देखकर नाराजगी व्यक्त करते हुए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को जर्जर भवन के मरम्मत करने के निर्देश दिए।

 

इस संबंध में मीडिया को जानकारी देते हुए विधायक नंद ने बताया कि हॉस्टल की जर्जर हालत की लगातार शिकायत मिल रही थी। इसी का संज्ञान लेते हुए मैने हॉस्टल का निरीक्षण किया है। विभाग के जो एसडीओ है वो लगातार गायब रहते है जिसके चलते ना तो समय पर इस्टीमेट बन पा रहा है और ना ही कोई काम समय पर पूर्ण हो रहा है।

 

 

उन्होंने जिले के विभागीय अधिकारियों के कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर करते हुए यथाशीघ्र भवन मरम्मत के निर्देश दिए है।

Saraipali Latest News : निरीक्षण के दौरान विधायक नंद के साथ कांग्रेस पार्षद सुरेश भोई, एनएसयूआई प्रदेश सह संयोजक जयंत यादव समेत अजा विभाग के माधवन, हॉस्टल अधीक्षक और स्टाफ उपस्थित रहे।

 

 

Related News