Saraipali Latest News श्री अग्रशिरोमणी संस्था ने की सामाजिक पहल : घर बैठे विवाह पर 1100 कन्यादान

Saraipali Latest News

Saraipali Latest News घर बैठे विवाह पर 1100 कन्यादान

Saraipali Latest News  सरायपाली :- सामाजिक क्षेत्र में नगर की अग्रणी संस्था श्री अग्रशिरोमणि संस्था द्वारा सामाजिक क्षेत्र में फिर एक नई पहल की शुरुवात की है । सामाजिक सुधार के क्षेत्र में इसे एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है । अब हर उस परिजनों को जो बाहर नगरों व राज्यो के अपने घर से सरायपाली आकर ( जिसे बोलचाल की बंगश में बैठा विवाह कहा जाता है) अपनी कन्या का विवाह करेंगे उन्हें संस्था की ओर से 1100 रुपये की सम्मान राशि भेंट की जाएगी ।

इस संबंध में श्रीअग्रशिरोमणि संस्था के मनोज अग्रवाल , लक्ष्मी अग्रवाल व पवन अग्रवाल बे बताया कि इस पहल का उद्देश्य सामाजिक एकता , समरसता , अपनापन , सद्भावना व एक सामाजिक माहौल तैयार करना है । बाहर से आने वाले वधुपक्ष के सदस्यों को अनजान जगह व अनजान लीग न लगे इसलिए ऐसी पहल की जा रही है ।

 

Heart disease हार्ट मरीजों को नहीं खाना चाहिए मीठा

 

इससे एक दूसरे का परिचय भी बना रहेगा । जो बाद में रिश्तेदारी व संबंध बनाने व निभाने में कारगर साबित होगा । वधूपक्ष को आत्मीयता का एहसास हो इसके लिए संस्था की ओर से वधु को 1100 रुपये सम्मान राशि भेंट की जाएगी । अग्र समाज के पितामह व भगवान् श्री अग्रसेन जी महाराज जी के प्रेरणा से श्री अग्र शिरोमणि संस्था सरायपाली ने – एक नई पावन व पवित्र सामाजिक पहल शुरू की है इस पावन व पवित्र कार्य की शुरुआत 25 अप्रैल से शुरू कर दी गई है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU