Saraipali Latest News मोबाइलाइजेशन अंतर्गत शिक्षक पालक सम्मेलन सह माता उन्मुखीकरण का आयोजन

Saraipali Latest News

Saraipali Latest News विकासखंड स्तरीय कम्युनिटी मोबाइलाइजेशन अंतर्गत शिक्षक पालक सम्मेलन सह माता उन्मुखीकरण का आयोजन

 

Saraipali Latest News सरायपाली। विकासखंड कम्यूनिटी मोबाइलाइजेशन अंतर्गत शिक्षक पालक सम्मेलन सह माता उन्ममुखीकरण के तहत विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाशचंद्र मांझी एवं विकासखंड शिक्षा स्त्रोत समन्वयक सतीश स्वरुप पटेल की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित की गई। सर्वप्रथम अतिथि द्वय द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

 

Saraipali Latest News मुख्यअतिथि की आसन्दी से बीईओ मांझी  ने कहा कि बच्चों के हित के लिए समुदाय की सहभागिता करते हुए।हमें बालक पालक और शिक्षक की महत्ता के साथ सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करना है।आगे कहा कि खुद के स्वार्थ को त्याग करते हुए बच्चों को शाला से कैसे जोड़े इस पर विचार करते हुए हमें कार्य करना चाहिए। विद्यालय के विकास के लिए हमें हर संभव प्रयास करना चाहिए।

अध्यक्षीय उद्बोधन में बीआरसीसी पटेल जी ने नवाचार की महत्व का बखान करते हुए अपने विद्यालय में होने वाले नवाचारी गतिविधि से बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने में मददगार साबित हो सकती है । मास्टर ट्रेनर शैलेंद्र नायक ने लोकसभा निर्वाचन मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की संपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने स्कूलों में नए मतदाताओं और मतदाताओं को मतदान करने के लिए कार्यक्रम आयोजित करने कहा।

 

Saraipali Latest News अंत में मतदाता शपथ कार्यक्रम में महाविद्यालय के व्याख्याता उपेंद्र बरिहा, पीतांबर बाघ, खीरसागर पटेल, शैलेंद्र कुमार नायक के द्वारा शिक्षक- शिक्षकों एवं पालकों से आगामी लोकसभा निर्वाचन में शत- प्रतिशत वोटिंग के लिए शपथ दिलाया गया। ब्लॉक नोडलों ने विभिन्न विषयों पर विचार व्यक्त किए। अंगना म शिक्षा पर निरुपमा देवता एवं बनमोती भोई ने विचार रखे। उपचारात्मक शिक्षण पर शैलेंद्र कुमार नायक ने विचार साझा किया।

बहुभाषा के महत्व पर वर्षा नंद ने अपनी बात रखी। बालवाड़ी की आवश्यकता पर शीला विश्वास ने अपने मत दिए। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत कबाड़ से जुगाड़ टीएलएम उपयोग पर दुर्वादल दीप ने विचार प्रकट किया। खेल- खिलौने समसामयिक मुद्दे पर योगेश कुमार साहू ने अपनी बात रखी।

Raigarh Latest News होली मना रही महिलाओं के बीच घूसकर अभद्र व्यवहार, छेडख़ानी तथा हाथापाई करने वाले दो युवक चढ़े पुलिस के हत्थे

कार्यक्रम का संचालन सुंदरलाल डड्सेना और शैलेंद्र कुमार नायक ने किया ।आभार प्रदर्शन ब्लॉक नोडल अंगना म शिक्षा निरुपमा देवता ने किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU