Saraipali : 60 रक्तदाताओं को शाल व श्रीफल से सम्मानित किया गया ।
सांसद रूपकुमारी व अनिता चौधरी के सानिध्य में हुआ कार्यक्रम का आयोजन
Saraipali : सरायपाली ! दुर्गा विद्यालय लंबर में गांधी जयंती एवम् लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के उपलक्ष्य में महात्मा गांधी के प्रतिमा का अनावरण एवम् रक्त वीर सम्मान कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद रूपकुमारी चौधरी उपस्थित रहीं अध्यक्षता रुंकमनी सुभाष पटेल ,विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज सेविका एवम् राष्टीय सदस्य , विश्व मानव अधिकार आयोग डॉ. अनिता चौधरी पटेल , जिला संयोजिका राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ. मालती तिवारी उपस्थित थे ।
इस अवसर पर शाला परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण सांसद रूपकुमारी चौधरी द्वारा किया गया । शाला परिसर में ही रक्तवीर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । विभिन्न अवसरों पर रक्तदान करने वाले 60 रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र, मोमेंटो और शॉल भेंट कर अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया। रक्तदान को महादान मानते हुए इस पहल को प्रोत्साहित करने के लिए यह आयोजन किया गया, जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की रूपरेखा को उत्कृष्टता से निभाने में विद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी आर.के. पटेल और प्रधानाचार्य जी.पी. पटेल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दुर्गा विद्या समिति गुलाब सिंह तोमर, पूर्व विधायक रामलाल चौहान,संजय शर्मा, बिहारी अग्रवाल विघाचरण चौधरी, मुरली अग्रवाल, मुन्नालाल अग्रवाल बजरंग अग्रवाल, सुभाष पटेल , स्थानीय निवासी गण आदि की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी गरिमा प्रदान की। कार्यक्रम में अमित चौरसिया, उस्ताद अली एवम् अजय जायसवाल का विशेष सहयोग रहा।
Related News
इस आयोजन में बतौर विशिष्ट अतिथि, अनिता चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस कार्यक्रम ने एक अनोखा उदाहरण प्रस्तुत किया कि किस प्रकार समाज के सभी वर्ग रक्तदान जैसे महान कार्य में सम्मिलित होकर एकता का संदेश दे रहे हैं। यह सम्मान समारोह समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने और जरूरतमंदों की सहायता करने के उद्देश्य के दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है।
गांधी जी की जयंती के अवसर पर आयोजित यह कार्यक्रम उनके आदर्शों और सेवाभावना को समर्पित रहा। इस दिन का महत्व केवल उनके जन्मदिवस तक सीमित नहीं रहा, बल्कि रक्तवीर सम्मान के माध्यम से उनकी सेवाभावना और सामाजिक योगदान को भी प्रकट किया गया।
समारोह में लगभग स्कूल के विद्यार्थियों ग्रामीण जनों समेत की भारी भिंड की उपस्थिति रही, जिनमें से अधिकतर समाज के प्रतिष्ठित नागरिक थे। इस अवसर पर सभी ने रक्तदान और समाज सेवा के महत्व को समझा और आने वाले दिनों में इस दिशा में और भी सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया।
Saraipali : इस अवसर पर गांधी जी एवम् लाल बिहारी शास्त्री के जीवन, उनके आदर्शों और उनके द्वारा देश के लिए दिए गए योगदान को भी याद किया गया, जिसमें विभिन्न वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे।