Saraipali Assembly : स्वास्थ्य सेवाओं में कटौति , फसल बीमा भुगतान में देरी , छात्रवृति भुगतान नही सहित कई मामले विधानसभा में उठाये गये
Saraipali Assembly : सरायपाली : सरायपाली विधानसभा क्षेत्र की विधायक चातुरी नंद ने विधानसभा में शून्यकाल के माध्यम से सिंघोड़ा स्वास्थ्य केंद्र के एंबुलेंस को जशपुर भेजे जाने पर आपत्ति दर्ज कराई। उन्होंने स्थगन में भी इस मुद्दे को उठाया और स्वास्थ्य मंत्री को स्वास्थ्य सुविधा में कटौती ना करके बढ़ोतरी करने का आग्रह किया।
विधायक नंद ने इसी तरह सागरपाली, बिछिया, रोहिना समेत क्षेत्र के कई गांवों के किसानों को ओलावृष्टि का मुआवजा और फसल बीमा राशि का अब तक भुगतान नहीं होने का मुद्दा उठाया। उन्होंने 10 वीं बोर्ड में पूरे प्रदेश में 9वें स्थान हासिल करने वाली ग्राम मुंडपहार के रिया साहू को श्रम विभाग द्वारा मेघावी छात्रा छात्रवृति से वंचित होने का मुद्दा भी शून्यकाल के माध्यम से उठाया।
Saraipali Assembly : विधायक नंद ने बताया कि क्षेत्र के कई समस्याओं को शून्यकाल के माध्यम से उठाकर उनके यथाशीघ्र निराकरण की मांग की गई हैं। उन्होंने बताया कि इसी तरह सरायपाली विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत 10 सड़कों की स्वीकृति बजट में की गई है पंरतु इसकी प्रशासकीय स्वीकृति आज तक नहीं दी गई है।
Kondagaon : माकड़ी पुलिस ने 25 मवेशियों को किया बरामद, 3 तस्कर गिरफ्तार
ज्ञातव्य हो कि सरायपाली विधायक चातुरी नंद क्षेत्र के साथ ही विधानसभा में भी बेहद ही सक्रिय रहती है। विधायक नंद की कार्यकुशलता की तारीफ विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह भी कर चुके है।