Sandeep lakra murder : हाई प्रोफाइल संदीप मर्डर केस में बीजेपी के हजारों लोगों के साथ जानकारी लेने थाना पहुंचे सीतापुर विधायक टोप्पो….देखे VIDEO  

Sandeep lakra murder

हिंगोरा सिंह

Sandeep lakra murder :  आज सीतापुर विधानसभा क्षेत्र में संदीप लकड़ा हत्या केस को लेकर लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है 

 

 

Sandeep lakra murder :   सीतापुर सरगुजा !  शव मिलने के बाद भी एक हफ्ता गुजर गया परंतु सर्व आदिवासी समाज और मृतक के परिजन ने संदीप लकड़ा का शव अभी तक नहीं लिया है । अभी भी शव अंबिकापुर के जिला चिकित्सालय के शवगृह में रखा गया है । इस केस को लेकर सर्व आदिवासी समाज के द्वारा हफ्ते भर से कभी धरना कभी चकाजाम,और आंदोलन लगातार कर रहे हैं ।

आज उनके परिजन के द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल भी शुरू किया गया है । वही सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने भी मृतक के परिजन को न्याय दिलाने में पीछे नहीं है ।वह लगातार इस केस के बारे में जानकारी ले रहे हैं और इस केस पर खुद अपने स्तर पर काम कर रहे हैं ।

 

आज सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने अपने सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के समस्त भाजपा नेता, कार्यकर्ता, पदाधिकारी और सदस्यों के हजारों की भीड़ के साथ सीतापुर के सांस्कृतिक भवन में सभा को संबोधित करने के उपरांत इस हत्या के मामले में जानकारी लेने पहुंचे,
थाना में एडिशनल एसपी के साथ भाजपा के पदाधिकारी और विधायक ने चर्चा करते हुए इस केस के संबंध में अनेक जानकारी मांगी गई।
सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने कहा कि एक हफ्ता गुजर जाने के बाद भी इस केस का मुख्य आरोपी अभिषेक पांडेया पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है ।

आज सीतापुर विधानसभा क्षेत्र इस केस को लेकर काफी तनाव की स्थिति निर्मित है, इस केस के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए आपके पुलिस द्वारा क्या किया जा रहा है इसकी जानकारी दीजिए । इस केस की जांच में पूरी पारदर्शिता होनी चाहिए पुलिस टीम जो भी इस केस के मामले में कार्रवाई कर रही है जो भी जानकारी देने लायक चीज हैं उसके बारे में पत्रकारों के माध्यम से जनता को अपडेट करते रहे
उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में जो पुलिस वाले दोषी पाए गए हैं उनके ऊपर जांच उपरांत कठोर कार्रवाई की जाए साथ ही अगर अन्य लोग भी इस अपराध में सहायता किए हैं या संलिप्त है उनके ऊपर भी जांच कर कड़ी करवाई की जावे ।

 

सीतापुर विधायक ने कहा कि एक हफ्ते से मृतक का शव पड़ा हुआ है परंतु आप लोगों ने इसके शव को परिजन तक पहुंचाने के लिए क्या पहल किया है,इसकी जानकारी दे । सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह एक गंभीर और दुख देने वाला घटना है।

Weight Festival : आंगनबाड़ी केन्द्रों में शुरू हुआ वजन त्यौहार : बच्चों में पोषण की सही स्थिति और कुपोषण विषय पर जनजागरूकता वजन त्यौहार का उद्देश्य

Sandeep lakra murder :   इस अपराध में शामिल हर एक व्यक्ति को सजा मिलेगी आज हमने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सीतापुर थाने से जानकारी मांगी है ।

सरगुजा के एडिशनल एसपी अमोलक सिंह ढिल्लो ने हम से कहा है कि उनके द्वारा इस मामले जांच पूरी पारदर्शिता से की जा रही है ।
और इस मामले के मुख्य आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा । अन्य जो भी लोग इस मामले में संलिप्त होंगे उन पर भी कठोर कार्रवाई करेगें ।

Related News