Sand black business : अफसरों की अनदेखी ,धड़ल्ले से चल रहा रेत का काला कारोबार

Sand black business :

रामनारायण गौतम

Sand black business : करही में अवैध रेत उत्खनन को लेकर अब तक जांच नहीं

Sand black business : सक्ती। बिर्रा थाना क्षेत्र के करही इलाके में प्रतिबंध के बाद भी लगातार रेत का अवैध उत्खनन हो रहा है लेकिन खनिज विभाग के अफसरों द्वारा इस पर कार्रवाई करने के बजाए उन्हें खुली छूट दी जा रही है।

जिसके चलते क्षेत्र के लोगों में आक्रोश पनप रहा है। लोग अवैध रेत उत्खन मामले को लेकर कलेक्टोरेट का घेराव करने की योजना बना रहे हैं। ताकि इस पर प्रतिबंध लगे और क्षेत्र के लोगों को इस काला कारोबार से मुक्ति मिले।

Sand black business : लोगों का मानना है कि जब सरकार ने 15 जून के बाद रेत उत्खनन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है तो यहां किस आधार पर रेत की खुदाई हो रही है। जबकि इस मामले की जानकारी जिले के संवेदनशील कलेक्टर को दी जा चुकी है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि सरकार के नियम केवल कागजों पर हो रहा है।

Sand black business :
Sand black business : अफसरों की अनदेखी ,धड़ल्ले से चल रहा रेत का काला कारोबार

Sand black business : मैदानी स्तर पर सारे नियम कायदे धरी की धरी रह जा रही है। क्या प्रशासन इतनी गहरी नींद में है उच्चाधिकारियों की शिकायत के बाद भी इस पर प्रतिबंध नहीं लग पा रहा है। जिससे क्षेत्र के लोगों में जिला प्रशासन के प्रति नाराजगी देखी जा रही है। क्योंकि क्षेत्र में रेत का काला कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है।

also read : Scientists mosquitoes : वैज्ञानिकों ने मच्छरों को लेकर किया बड़ा दावा

Sand black business : दुखद यह है कि जब क्षेत्र में रेत का अवैध उत्खनन हो रहा है तो क्षेत्र के लोगों को सस्ती दर में रेत मिलनी चाहिए, लेकिन यह भी नहीं हो रहा है। आज भी क्षेत्र के लोगों को महंगी कीमत में रेत मिल रही है। जिसके चलते लोगों को शिकायत करने मजबूर होना पड़ रहा है।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU