Samman-उत्कृष्ट छात्र छात्राओं का सम्मान


हिंगोरा सिंह
सरगुजा /सीतापुर

कुछ माह पूर्व सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने घोषणा किया था कि विधानसभा में जितने भी छात्र छात्राएं 12 वीं एवं 10 वीं में अव्वल आयेंगे उनका वह सम्मान करेंगे और 12 वीं क्लास में जो छात्रा विधानसभा क्षेत्र में अव्वल आएगी उसको स्कूटी देकर प्रोत्साहित करेंगे । वही 12 वीं क्लास में जो छात्र विधानसभा स्तर पर अव्वल आएगा उसको लैपटॉप देकर प्रोत्साहित करेंगे । वही 10 वीं में जो अव्वल आएगा उसको टेबलेट प्रदान करेंगे । जिसके लिए आज एम एल ए एजुकेशन कोर सेंटर सीतापुर के तत्पावधान में एक भव्य सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

जिसमें भाजपा के जिला पदाधिकारी और वरिष्ठ नेता पहुंचे । जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल सिंह मेजर ,जिला अध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया,युवा आयोग अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर , भाजपा जिला उपाध्यक्ष विनोद हर्ष,जिला भाजपा महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता,जिला पंचायत अध्यक्ष निरुपा सिंह टेकाम,जिला पंचायत उपाध्यक्ष देव नारायण यादव, सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो , के साथ सीतापुर विधानसभा के समस्त सम्माननीय पदाधिकारी, और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


सीतापुर विधानसभा के समस्त होनहार छात्र छात्राओं को जो परीक्षा में वरीयता हासिल किए है उनका सम्मान किया गया। जिसमें सीतापुर ब्लॉक मैनपाट ब्लॉक,बतौली ब्लॉक,
नावानगर सम्मिलित हैं,,, सभी ब्लॉक स्तर के टॉपर को केरियर गाइड की पुस्तक, पेन, प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर प्रोत्साहित किया गया ।
इसके उपरांत विधानसभा स्तर पर 10 वीं में अव्वल आने वाली सेजस बिलासपुर में पढ़ने वाली कु. सत्यवती प्रजापति को टेबलेट देकर प्रोत्साहित किया गया
और वही बालक वर्ग में विधानसभा स्तर पर 12 वीं में अव्वल आने वाले सीतापुर बालक हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र शिवम कंसारी को लैपटॉप देकर प्रोत्साहित किया गया है ।

विधानसभा स्तर पर 12 वीं में बालिका स्तर पर टॉप करने वाली सेजस बतौली की छात्रा कु.आकांक्षा गुप्ता को स्कूटी प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया है। वहीं आकांक्षा गुप्ता से उनके आगे के केरियर के बारे में जानकारी पूछा गया तो उन्होंने कहा कि प्रोफेसर बनने का लक्ष्य वह चुनी है । इस कार्यकर्म में उपस्थित समस्त सम्माननीय जिला स्तर के पदाधिकारियों ने अपना वक्तव्य प्रस्तुत कर सभी छात्र छात्राओं का मनोबल बढ़ाया ।
वही सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने सीतापुर विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा और विकास के क्षेत्र में हो रहे उत्कृष्ट कार्यों जिसमें उन्होंने SSSVR का जो सिद्धांत बनाया है उसके बारे में जानकारी दी,, इस सिद्धांत में शिक्षा,सुरक्षा,सुशासन, विकास और रोजगार को सम्मिलित किया है।
जिसके आधार पर वह विधानसभा क्षेत्र का विकास करने की जानकारी दी ।
साथ ही एम एल ए एजुकेशन कोर की उपलब्धियों के बारे में भी बतलाया गया।
की यह संस्था विधानसभा क्षेत्र के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी करवाती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *