मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने शुक्रवार को अपना 60वां जन्मदिन पनवेल स्थित फार्महाउस पर मनाया। जन्मदिन से पहले उन्होंने पैपराजी के साथ केक काटा तथा ब्लैक टी-शर्ट एवं ब्लू जींस में कैजुअल लुक में नजर आए।
केक काटने से पूर्व सलमान ने मां सलमा खान के माथे को किस किया, जिससे उनके परिवार प्रेम एवं मां के प्रति सम्मान की झलक मिली। फैन्स ने सोशल मीडिया पर इसे सराहा तथा बधाई दी। एक फैन ने लिखा कि भाईजान दिल जीतने का कोई मौका नहीं छोड़ते।
जन्मदिन समारोह में तब्बू, रितेश देशमुख, ओरी, कबीर खान, मिनी माथुर, संजय दत्त, मनीष पॉल तथा एमएस धोनी परिवार सहित शामिल हुए। परिवार, दोस्त एवं चाहने वालों ने समारोह को यादगार बनाया।