Sakti: केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विशाल प्रदर्शनी का नंदेली भांठा सक्ती में सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने किया शुभारंभ…

केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विशाल प्रदर्शनी का नंदेली भांठा सक्ती में सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने किया शुभारंभ...

22 मार्च से 24 मार्च तक चलेगा कार्यक्रम

सक्ती :- सक्ती जिले का नंदेली भांठा ग्राउंड इन दिनों जनसाधारण में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इसकी वजह है यहां 22 मार्च से शुरू हुई राष्ट्रीय स्तर का प्रदर्शनी कार्यक्रम जिसमें देशभर के विभिन्न राज्यों से लोग स्टालों के माध्यम से केन्द्र व राज्य सरकारों की योजनाओं की जानकारी प्रदान कर रहे हैं। सक्ती स्थित नंदेली भांठा ग्राउंड में इस आयोजन का शुभारंभ 22 मार्च, शुक्रवार को जांजगीर-चांपा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े सहित अतिथियों की उपस्थिति में हुआ। इस मौके पर उनके साथ मंचासीन अतिथियों में वरिष्ठ भाजपा नेता नारायण चंदेल, भाजपा जिलाध्यक्ष टिकेश्वर गबेल, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ सुधीर सिंह, फ्रेंड्स एक्जीबिशन एंड प्रमोशन प्राईवेट लिमिटेड के डा सुधीर सिंह, आईसीएमआर रायपुर से एस पी सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती द्रोपदी कीर्तन चंद्रा, जिला पंचायत सदस्य सुश्री सुशीला सिन्हा, आयुश शर्मा, बाराद्वार नगर पंचायत अध्यक्ष नारायण कुर्रे, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, एसडीएम अरूण कुमार सोम, डीईओ ने के चंद्रा और साथ में सांसद प्रतिनिधि रंजन कुमार सिन्हा का बहुत बड़ा महत्वपूर्ण योगदान रहा है सहित विशिष्टजन मौजूद रहे।

इस मौके पर सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने कहा ने मैं अक्सर दिल्ली सहित महानगरों में इस तरह के आयोजन देखती थी । मेरे मन में आया कि मेरे संसदीय क्षेत्र में भी लोगों को केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी जनसाधारण को मिले। इस सोच के साथ सक्ती के नंदेली भांठा में यह तीन दिवसीय प्रदर्शनी शिविर का शुभारंभ अभी हुआ है। उम्मीद करती हूं कि क्षेत्र की जनता यहां पहुंचकर इसका अवलोकन करेंगे और लाभ उठाएंगे। वरिष्ठ भाजपा नेता नारायण चंदेल ने कहा इस प्रकार के आयोजनों की मंशा जनसाधारण को सरकारी योजनाओं की समुचित जानकारी समय पर देने के लिए है ताकि लोग इसका समय पर लाभ उठा सकें। भाजपा जिलाध्यक्ष टिकेश्वर गबेल ने कहा कि यह एक प्रयास है कि आप सभी को सरकारी योजनाओं की जानकारी हो आप सभी आएं इसका अवलोकन करें और लाभ उठाएं। इस कार्यक्रम के लिए विशेष रूप से देश की राजधानी दिल्ली से सक्ती पहुंची फेंस एक्जीबिशन की टीम के वंशिका ने चर्चा के दौरान बताया कि यहां इस क्षेत्र की सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े के नेतृत्व में यह प्रदर्शनी लगाई गई है। इसका उद्देश्य है कि हम जनसाधारण को बता सकें कि सरकार की योजनाएं उनके लिए कितना महत्वपूर्ण है।

वंशिका ने बताया कि इस आयोजन में हेल्थ से आईसीएमआर, कृषि सेड़ मिनिस्ट्री आफ एग्रीकल्चर, अटामिक एनर्जी, एनएमडीसी ,जैसे और भी विभिन्न विभागों से टीम उपस्थित रहकर लोगों को योजनाओं की जानकारी प्रदान करेंगे। एक्जीबिशन टीम की एक अन्य सदस्य अखिला ने बताया कि इस आयोजन में बहुत से डिपार्टमेंट के लोग आ रहे हैं जैसे डिपार्टमेंट आफ पोस्ट, डिपार्टमेंट आफ आधार, डिपार्टमेंट आफ आयुष मंत्रालय , खादी ग्रामोद्योग, नाबार्ड , भारतीय डाक, ट्राइब्स आफ इंडिया, एनएमडीसी, जैसे बहुत से डिपार्टमेंट के लोग स्टाल लगाकर जन साधारण को सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान कर रहे हैं। इतना ही नहीं इस आयोजन में तीनों दिन नि: शुल्क हेल्थ चेकअप भी की जाएगी। एक्जीबिशन की टीम ने इस आयोजन में अधिक से अधिक लोगों की उपस्थिति का आह्वान किया है ताकि जनसाधारण को इन योजनाओं की जानकारी मिल सके और वे इसका लाभ ले सकें। विदित हो कि सक्ती जैसे नवीनतम जिले में इस तरह के राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम का आयोजन होना बहुत बड़ी बात है। इसका सारा श्रेय जांजगीर-चांपा लोकसभा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े को जाता है जिनके प्रयासों से यह आयोजन सक्ती जैसे नवीन जिले में संभव हो पा रहा है । माना जा रहा है कि इस आयोजन के जरिए सरकारी योजनाओं की जानकारी जनसाधारण तक पहुंचेगी और लोग इसका लाभ भी उठा सकेंगे। सक्ती जिले में यह प्रदर्शनी फ्रेंडस् एक्जीबिशन एंड प्रमोशन प्राईवेट लिमिटेड के द्वारा लगवाई गई है।

आयोजन में पैरा आर्ट प्रदर्शनी की हो रही चर्चा…
इस आयोजन में वैसे तो राष्ट्रीय स्तर के स्टाल लगे हुए हैं जिनमें केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी प्रदान की जा रही है। लेकिन इनमें हमारे छत्तीसगढ प्रदेश की पैरा शिल्प कला और उनसे बनी कलाकृतियों की बहुत चर्चा हो रही है। पैरा आर्ट से बनी इन कलाकृतियों की सराहना जनसाधारण में हो रही है। पैरा आर्ट से जुड़ी इस हुनर के बारे में भारती महिला क्लस्टर संगठन नवागढ़ ब्लाक जांजगीर-चांपा के सदस्य इन दिनों पैरा आर्ट से कलाकृतियों का निर्माण कर लाभ अर्जित कर रही हैं। नाबार्ड से इन महिलाओं को इस मामले में जानकारियां प्रदान की जा रही है। छत्तीसगढ़ प्रदेश का जांजगीर-चांपा और सक्ती जिला धान की खेती के लिए प्रसिद्ध है। धान कटाई के पश्चात उसके अवशेष जिसे हम स्थानीय भाषा में पैरा के नाम से जानते हैं उनसे यह कलाकृतियां बनाई जाती है। पैरा आर्ट छत्तीसगढ़ की पहचान है।