Sakti update मिडिल स्कूल केरीबंधा में G-20 जनभागीदारी पखवाड़ा का सफल आयोजन

Sakti update

Sakti update मिडिल स्कूल केरीबंधा में G-20 जनभागीदारी पखवाड़ा अंतर्गत शाला प्रबंधन समिति की बैठक का सफल आयोजन

Sakti update सक्ती !   को शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष  सुनीता यादव एवं सरपंच  सुमित्रा नेताम की उपस्थिति में शाला प्रबंधन समिति की बैठक शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में रखी गई । इस बैठक में विशेष रूप से माताओं व पालकों को शाला प्रवेशोत्सव मनाए जाने संबंधी जानकारियों के साथ ही विद्यालय से जुड़कर शिक्षा के प्रति जागरुकता लाना और सहभागिता निर्वहन हेतु आमंत्रित करना था ।

बैठक का मुख्य उद्देश्य ग्राम के उन सभी बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने की दिशा में पहल करना है जिनकी आयु 6 से 14 वर्ष हो , उन्हें शाला में शत-प्रतिशत प्रवेशित कराना है । शाला त्यागी , अप्रवेशी , पलायन के कारण शिक्षा ग्रहण न कर पाना ऐसे बच्चों को चिह्नांकित करते हुए सबको शाला प्रवेश कराते हुए शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के बारे में बताना था ।

प्रधान पाठक नरेन्द्र वैष्णव ने बैठक के मुद्दों पर बात रखते हुए सामुदायिक सहभागिता से होने वाले कार्य और सफलता के बारे में बताया । उन्होंने शासन की योजनाओं छात्रवृत्ति, मध्याह्न भोजन तथा निःशुल्क पाठ्य पुस्तक , निःशुल्क गणवेश के बारे में बताया । सत्र 2023 -24 हेतु शालेय कार्य योजना निर्माण व शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित करने 26 जून को अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होने का आह्वान किया ।

Sports and Youth Welfare Department : ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन 

शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने सभी माताओं से अनिवार्य रूप से नियत तिथि पर कार्यक्रम में शामिल होने हेतु आग्रह किया । ग्राम सरपंच ने सभी उपस्थित नागरिकों से शालेय स्वच्छता व सामुदायिक सहभागिता हेतु आगे आकर योगदान करने की बात की ।
बैठक में नरेश पटेल ,विद्या बरेठ व अन्य सदस्यों ने अपनी उपस्थिति से आयोजन को सफल बनाया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU