Sakti Superintendent of Police अवैध कारोबारियों पर सक्ती के नए एसपी ने कसा नकेल, देखिये VIDEO

Sakti Superintendent of Police

Sakti Superintendent of Police 7 लीटर कच्ची महुआ शराब तथा 29 पाव देशी प्लेन शराब के साथ 02 आरोपी को किया गया गिरफ्तार 

 

    Sakti Superintendent of Police   सक्ती !    पुलिस अधीक्षक  अंकिता शर्मा द्वारा अवैध शराब कारोबारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के दिये दिशा निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  गायत्री सिंह के मार्गदर्शन पर थाना सक्ती क्षेत्र में आबकारी रेड कार्यवाही हेतु टीम रवाना किया गया था दौरान पेट्रोलिंग मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि वार्ड क्रमंाक 02 दुकाल सागर पारा का रहने वाला शिवा महादईया के द्वारा अपने घर के पीछे बाड़ी में अवैघ रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री करने हेतु रखा है कि सूचना पर मुखबिर के बताये घर पर रेड़ कार्यवाही किया।
मौके पर शिवा महादईया के कब्जे से सफेद रंग की प्लोलिथिन में  हाथ भटटी से बना हुआ कच्ची महुआ 07 लीटर किमती 700/- रू0 बरामद किया गया जिसे उक्त शराब के संबंध में वैध दस्तावेज पेश करने हेतु देने पर कोई वैध दस्तावेज नही होना लिखत में दिया गया। आरोपी के कब्जे से उपरोक्त माल जप्त कर कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने पर विधिवत् न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
    Sakti Superintendent of Police इसी तरतम्य में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति बुधवारी बाजार सक्ती की ओर से एक सफेद रंग के थैला के अंदर अधिक मात्रा में देशी प्लेन शराब लेकर आ रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहन के राजापारा तिराहासक्ती के पास घेराबंदी कर रेड़ कार्यवाही किया जो आरोपी गोकुल साहू के कब्जे से एक थैला के अंदर 29 नग देशी प्लेन शराब रखा मिला है।
आरोपी को उक्त शराब रखने के सबंध में वैध दस्तावेज पेश करने हेतु नोटिस दिया जो कोई वैध दस्तावेज नही होना लिखकर दिया। जो उपरोक्त माल को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने पर आरोपी को गिरफ्तार न्यायिक रिमांड भेजा गया है।
    Sakti Superintendent of Police उक्त कार्यवाही  में उप निरी. कमल मैरिषा, प्रधान आरक्षक 13 अजय प्रताप कुर्रे,भगत,विजय जोलहे, श्याम सुंदर, जयनारायण, नामदेव, पुष्पेंद्र,सेतराम की महत्वपूर्ण भूमिका रहा।
पुलिस अधीक्षिका सक्ती  अंकिता शर्मा ने चेतावनी दी है कि नशे के अवैध  कारोबार एवम जुआ, सट्टा खेलने/खेलाने वालों के विरूद्ध अभियान चलाकर लगातार कार्यवाही की जायेगी।
नाम आरोपी:- 01. शिवा महादईया पिता रामजी महादईया उम्र 23 साकिन दुकाल सागर पारा, वार्ड क्र. 02 सक्ती जिला सक्ती छ.ग.
02. गोकुल साहू पिता स्व. घासीराम साहू उम्र 65 साल साकिन रगजा
थाना सक्ती जिला सक्ती छ.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU