Sakti Police खाकी किड्स : सक्ती पुलिस की अनोखी पहल, आज के बच्चे ही बनेंगे कल की सक्ति
Sakti Police सक्ती ! बच्चों को चेंज एजेंट्स मानते हुए sakti पुलिस की नई पहल। खाकी किड्स के ज़रिये स्कूल्स में बच्चों को बनाया जाएगा साइबर बडी और ट्रैफिक बडी।
Sakti Police पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा का कहना है कि, आज के बच्चे ही बनाएँगे कल का ज़िला। यदि एक बच्चा जागरूक होगा तो वो अपने परिवार, पड़ोस, मोहल्ले और गाओ को भी जागरूक करेगा। आज कल टेक्नोलॉजी की चीज़ों में माँ-पिताजी अपने बच्चों से ही जानकारी लेते है, इस स्थिति में फ़्रॉडस्ट्र अगर फ्रॉड करने का प्रयास करेगा तो बच्चे अपने माता पिता, पड़ोसी को बता सकते हैं के “फ़ेक है”।
ये बच्चे हमारे फर्स्ट रेस्पोंडर्स होंगे
जिला सक्ति के स्कूलो मे बच्चों को ट्रैफिक नियम एवं साइबर नियम की जानकारी देने के लिए पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (भापुसे ) द्वाराएक अभियान चलाया जा रहा है जिसमे बच्चों को साइबर एवं ट्रैफीक नियमों की जानकारी दी जाकर खाकी किड्स बनाया जा रहा है !
साइबर बडी _मै शपथ लेता हूँ कि मै अपने परिवार रिस्तेदारो एवं दोस्तों को साइबर फ्राड और ऑनलाइन मे होने वाली सभी फ्राड से बचाऊंगा
1.किसी भी व्यक्ति को जान कर अनजाने मे otp नही देना
2. किसी भी अनजान के साथ अपनी फोटो सहज न करना और दोस्ती न करना
3. लालच मे न पड़े कुछ भी फ्री नही है ऐसे कॉल से सावधान रहे
4. एप स्टोरे से हि एप एवं गेम डाउनलोड करे
5. अनचाहे लिंक में कदापि क्लिक न करे फोन हेक होगा
6. टेलीग्राम और शेयर ट्रेडिंग से सावधान ट्रैफिक बडी-
मै शपथ लेता हु की मै अपने परिवार रिस्तेदारो एवं दोस्तों को ट्रैफिक एसिडेंट से बचाऊंगा
1. गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करे
2 शराब सेवन कर गाड़ी न चलाये लोगो को भी समझाये
३, गाड़ी चलाते समय सीटबेल्ट का उपयोग जरूरी है
४. गाड़ी चलाते वक्त किसी दूसरी गाड़ी को ओवरटेक न करे
5. गाड़ी चलाते वक्त हेलमेट जरूर पहने
6. गाड़ी हमेशा धीरे चलाये केवल पांच मिनट का हि अंतर है
Balod of Chhattisgarh : प्रार्थना सभा के दौरान तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न, ग्रामीणों से गाली-गलौज, पास्टर को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल ….पढ़े पूरी खबर
Sakti Police अंत में रोचक क्विज भी रखा गया। बच्चों ने भी पुलिस का सहयोग करते हुए भारी उत्साह के साथ इस इनिशिएटिव को वेलकम किया।