Sakti News Today : सक्ती नगर का दैनिक सब्जी बाजार बना डेंगू डायरिया का घर, आइये देखे VIDEO

Sakti News Today :

Sakti News Today :  सब्जी के साथ लोग बीमारियां ले जा रहे घर

सब्ज़ी मंडी में कीचड़ होने की खबरें कई बार आ चुकी हैं

 

 

Sakti News Today : सक्ती !  बारिश के बाद सब्ज़ी मंडी में कीचड़ और फिसलन हो जाती है, जिससे बेचने वाले और खरीदारी करने आने वाले लोगों को परेशानी होती है. नगर का गंदा पानी सब्जी मंडी में एकत्रित हो जाता है एवं बरसात के दिनों में कूड़े करकट की गंदगी से कीड़े मकोड़े सब्जी तक पहुंच रहे हैं। सब्जी खरीदने आए रमेश अग्रवाल एवं समारू राम देवांगन ने बताया गंदे पानी एवं कीचड़ से दुर्गंध रहती है. गंदगी से मच्छर पनप रहे हैं, जिससे सब्जी खरीदने आने वालों को बीमारियां फैलने की आशंका बनी रहती है.

Related News

 

कीचड़ की वजह से सब्जी बेचने वाले व्यक्तियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है सब्जी मंडी के पास ही पास ही 2 वर्ष पूर्व लाखों रुपए का पौनी पसरा बना हुआ था परंतु वह पौनी पसरा पूरी तरह टूट कर बर्बाद हो चुका और किसी काम का अब नहीं रहा और पौनी पसरा में लगाए गए लाइट पूरी तरह से बंद हो चुके हैं नगर पालिका द्वारा लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी पौनी पसरा सब्जी बेचने वालों का कोई काम नहीं आ रहा है उन्हें कीचड़ में बैठकर सब्जी बेचना पड़ रहा है सरकार का पैसा बेवजह से पानी की तरह बर्बाद किया गया

Related News