Sakti news : कलेक्टर ने की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा

कृषि संबंधी कार्यों का प्रस्ताव 15 दिवस के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश

सक्ती। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अमृत विकास तोपनों के द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक ली गई।
बैठक में कलेक्टर द्वारा महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत कार्यों की स्वीकृत्ति हेतु 60-40 के अनुपात में अधिक से अधिक कृषि संबंधी कार्यों का प्रस्ताव 15 दिवस के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, समस्त कार्यक्रम अधिकारी एवं तकनीकी सहायकों को दिए गए। साथ ही कलेक्टर द्वारा मनेरगा के अंतर्गत कार्यपूर्णता की प्रगति, कृषि संबंधी कार्यों में व्यय का प्रतिशत् की प्रगति, मजदूरी सामग्री का अनुपात, लोकपाल प्रकरणों का एटीआर की प्रगति, वृक्षारोपण कार्य की प्रगति, रिजेक्ट ट्रांजेक्शन सहित अन्य विभिन्न कार्यों का विस्तृत समीक्षा किया गया। कलेक्टर ने पंचायत विभाग अंतर्गत संचालित सभी कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करते हुए आवश्यक प्रगति लाने हेतु निर्देश दिए। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत पी.डब्ल्यु.एल. के शत प्रतिशत पंजीयन एवं जियो टैग करनें, आवास प्लस के शतप्रतिशत पंजीयन एवं जियो टैग करनें, पी.डब्ल्यु एल के स्वीकृति के विरूद्ध प्रथम किश्त भुगतान, अपूर्ण आवास निर्माण कार्य को समय-सीमा में पूर्णता के संबंध में, पीडब्ल्यूएल के प्रथम किश्त प्राप्त हितग्राहियों के आवासों को प्रारंभ कराने के संबध में, आवास प्लस 2.0 सर्वेयर एन्ट्री के संबंध में विस्तृत समीक्षा कर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत समस्त कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करनें के निर्देश दिए गए । प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पीडब्ल्यूएल सूची के शेष परिवारों का तथा आवास प्लस के सभी परिवारों का पंजीयन कार्य 25 अक्टूबर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। अपात्र एवं अन्य कारणों से पंजीयन नहीं हो सकनें वाले परिवारों की सूची 25 अक्टूबर 2024 तक ग्रामसभा के प्रस्ताव सहित प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के सभी निर्माण मूलक कार्य 30 नवम्बर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित समस्त योजनाओं के संबंध में प्रति सप्ताह की प्रगति के आधार पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए गए। बैठक में परियोजना निदेशक बी.पी. भारद्वाज सहित जिले के समस्त जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा एवं समस्त संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Related News