Sakti news-भागवत प्रवाह आध्यात्मिक सेवा संस्थान एवं मातृशक्ति समिति छत्तीसगढ़ की संयुक्त बैठक

 

सक्ती – चांपा l भागवत प्रवाह आध्यात्मिक सेवा संस्थान एवं मातृशक्ति समिति छत्तीसगढ़ की संयुक्त बैठक, चांपा नगर के रंग महल में आज संपन्न हुई l भागवत प्रवाह के संस्थापक एवं अध्यक्ष आचार्य राजेंद्र महाराज ने बताया कि इस एकदिवसीय बैठक के आयोजन के पीछे, अध्यात्म मार्ग की प्रेरणा के साथ सामाजिक सरोकार का मुख्य संकल्प है l
मातृ शक्तियों की प्रबल संभावनाओं एवं उनकी योग्यता, तथा घर संसार के अतिरिक्त, सामाजिक चेतना की दृष्टि से नए आयाम स्थापित करने में, निरंतर आगे बढ़ रही हैं l भागवत प्रवाह के माध्यम से समय-समय पर सामाजिक प्रेरणा की दृष्टि से अनेक कार्यक्रम संपन्न किया जा चुके हैं, वहीं दूसरी ओर मातृशक्ति के माध्यम से, नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक में, विशाल श्रीमद् भागवत कथा अमृत महोत्सव आयोजन किया जाना सुनिश्चित हुआ है l
मातृशक्ति समिति के सयोजिका श्रीमती हीरा पटेल एवं, प्रांतीय अध्यक्ष डॉ पार्वती जायसवाल द्वारा सभा को संबोधित करते हुए आग्रह किया गया कि, सभी नारी शक्ति, गृहस्थ पालन के साथ-साथ, समाज निर्माण के क्षेत्र में आगे बढ़े l भागवत प्रवाह के माध्यम से समाज जागरूकता के प्रति कार्य करने का अवसर हमें प्राप्त हुआ है l

Related News

समिति के उपाध्यक्ष  हेम कांति पटेल, सुमित्रा पटेल, दमयंती देवांगन, मनोरमा गबेल, किरण थवाइत, अनीता गौतम ने भी अपने विचार रखें l भागवत प्रवाह के सचिव हेमलाल जायसवाल
, एवं संयोजक आचार्य देव कृष्ण द्वारा संस्थान के उद्देश्य पर प्रकाश डाला गया l
कार्यक्रम का संचालन मातृशक्ति समिति के सचिव  कविता देवांगन एवं कोषाध्यक्ष, सुश्री कोमल जैसवाल द्वारा किया गया l कार्यक्रम के अंत में संगठन के प्रति अपनी जवाबदारी और दायित्व निभाने हेतु शपथ लिया गया l बड़े उत्साह के साथ होली मिलन करते हुए, परस्पर गुलाल और फूलों की होली मनाते इस कार्यक्रम का समापन भी किया गया

Related News