Sakti news- नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों को दिलाई शपथ

 

सक्ती। जिला पंचायत सक्ती के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों का प्रथम विशेष सम्मेलन आज सक्ती जिला पंचायत सभागार में आयोजित किया गया।

Related News

इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) वासु जैन ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों पुष्प गुछ भेंट कर उनका अभिनंदन करते हुए उनके पदीय एवं दायित्व की शपथ दिलाई। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष द्रौपती कीर्तन चद्रां एवं उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल ने कहा, हम सभी नवनिर्वाचित सदस्य जिले के विकास के लिए मिलकर कार्य करेंगे। सभी सदस्य पूरे निष्ठा के साथ कार्य करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के प्रत्येक ग्रामों के कार्यों को प्राथमिकता के साथ करेंगे। जिला पंचायत सीईओ वासु जै ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस बार जिला पंचायत में चुने गए अधिकांश महिला एंव युवा हैं। शपथ ग्रहण समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष द्रौपदी कीर्तन चंद्रा उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल सहित नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत को वासु जैन उपस्थित थे।

Related News