Sakti Latest News : स्कूल जतन योजना में सक्ती जिला में भारी भ्रष्टाचार

Sakti Latest News :

Sakti Latest News : स्‍कूल भवनों के मरम्मत के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति मुख्यमंत्री के जांच के आदेश के बाद भी नहीं हो रही जांच

 

Sakti Latest News : सक्ती !  छत्तीसगढ़ के छह हजार से अधिक स्कूलों में जीर्णोद्धार का कार्य शुरू ही नहीं हुआ था फिर भी नही हुई कार्यवाही स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा में सीएम विष्णुदेव साय ने जांच के निर्देश दिए थे !

भूपेश बघेल सरकार के कार्यकाल में जर्जर स्कूल भवनों की मरम्मत के लिए शुरू हुई ‘स्कूल जतन योजना’ में भ्रष्टाचार की जांच होगी। इसके तहत प्रदेश के 30 हजार स्कूलों में अतिरिक्त कक्षा निर्माण, जर्जर भवनों की मरम्मत आदि के लिए 2,000 करोड़ रुपये जारी किए गए। सरकार को लगातार शिकायत मिल रही थी कि भवन मरम्मत के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हुई।

Related News

सरकार द्वारा कराई गई प्राथमिक जांच में सामने आया है कि छह हजार से अधिक स्कूलों में जीर्णोद्धार और अतिरिक्त कमरों के निर्माण का कार्य शुरू ही नहीं हुआ। ऐसे स्कूलों की संख्या भी काफी अधिक है जिनमें काम पूरा होना बताया गया परंतु काम हुए ही नहीं। कई स्कूलों में निर्माण की गुणवत्ता खराब पाई गई है। पिछले दिनों स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जांच के निर्देश दिए थे। अब स्कूल शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेसी ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को पत्र लिखकर 15 दिन में रिपोर्ट मांगी है।

Sakti Latest News :  स्कूल शिक्षा सचिव के निर्देश सचिव परदेसी ने पत्र में लिखा है कि डीएम द्वारा स्वीकृत किए गए कार्यों के औचित्य, उसकी वास्तविक आवश्यकता, पूर्ण अथवा प्रगतिरत कार्यों की गुणवत्ता और वास्तविक लागत की जांच की जाए। यह सुनिश्चित हो कि निर्धारित निर्माण एजेंसी द्वारा ही कार्य किया जा रहा है। कार्यों की गुणवत्ता की जांच विशेषज्ञ समिति करे। जांच में गड़बड़ी मिलते ही कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए व निर्धारित अवधि में रिपोर्ट लोक शिक्षण संचालनालय के संचालक को दी जाए।

 

मंत्रालय ने कलेक्टर से 15 दिन में माँगी थी रिपोर्ट लेकिन सक्ती जांजगीर चाम्पा जिले में आज पर्यन्त नही हुई जांच शुरू

Bhilai cyber crime : रेंज स्तरीय कार्यशाला : साइबर अपराधों का तेजी से बदलता स्वरूप हमारी पुलिस के सामने एक बड़ी चुनौती : राम गोपाल गर्ग

Sakti Latest News :  आपको बता दे कि मिली जानकारी के अनुसार सक्ती एवं जांजगीर चाम्पा जिले में आज पर्यन्त तक स्कूल जतन की जांच टीम ही गठित नही हुआ है या हुआ होगा भी तो जांच प्रारम्भ नही हुआ है इससे ऐसा प्रतीत होता है कि मंत्रालय की पत्र की कोई औचित्य नही हो रही है या कागज की टोकरी में काम आ रहा होगा जांच नही होने से संबंधित लोगो की मनोबल आसमान पर है

Related News