SAKTI CRIME : हत्या करने के नियत से हमला करने वाले आरोपी भाई को किया गिरफ्तार

SAKTI CRIME : सक्ती . प्रार्थी गुरुदेव कुमार यादव थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 10 12 2022 के रात्रि करीब 8:00 बजे से रात्रि करीब 11:25 बजे के बीच कोई अज्ञात व्यक्ति प्रार्थी के भतीजे कुलदीप यादव का हत्या करने की नियत से धारदार हथियार से हमला किया है जिसकी रिपोर्ट पर थाना सक्ती में अपराध क्रमांक 427/ 22 धारा 307 भादवी कायम कर विवेचना में लिया गया !
SAKTI CRIME : पुलिस अधीक्षक सक्ती एमआर आहिरे द्वारा अज्ञात आरोपी की तत्काल पतासाजी कर गिरफ्तार करने निर्देश प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह के नेतृत्व में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी पुलिस सक्ती मोहम्मद तसलीम आरिफ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सक्ती को टीम गठित कर आरोपी को तलाश कर तत्काल गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित करने पर आरोपी के पतासाजी हेतु मुखबिर तैनात किया गया।
SAKTI CRIME : विवेचना के दौरान संदेही सीमांत यादव उर्फ काजू पिता स्वर्गीय रंजीत यादव उम्र 25 साल निवासी वार्ड 14 सक्ती को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक 10:12 2022 के रात्रि में कुलदीप यादव द्वारा मां से पैसे मांगने की बात पर तथा पूर्व में भी इनके बीच विवाद होते आ रहा था की बात को लेकर सीमांत यादव द्वारा हत्या करने की नियत से कुलदीप यादव के सिर में ईट से मारकर तथा अपने जेब में रखें ब्लेड से उसके गुप्तांग को काट कर फेंक दिया आरोपी सीमांत यादव के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से आरोपी को 12दिसंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
SAKTI CRIME : संपूर्ण कार्यवाही मे उप निरी बीरबल राजवाड़े प्रधान आरक्षक यशवंत राठौर आरक्षक संतोष गवेल ,आरक्षक अनिल श्रीवास का विशेष योगदान रहा।