Sakti कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधियो ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना….आइये देखे VIDEO

Sakti

रामनारायण गौतम 

Sakti कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधियो ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Sakti  सक्ती !  कलेक्टर अमृत विकास तोपनो एवं जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर कार्यालय परिसर पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारम्भ किया।

जिले में ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा का शुभारंभ करते हुए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अमृत विकास तोपनो ने कहा हर व्यक्ति को अपने दैनिक जीवन में स्वच्छता को अपनाना चाहिए।

हमे अपने घर के समान ही आसपास एवं कार्यालयों में साफ सफाई रखना चाहिए हम सभी के जन-जागरूकता से जिला और देश स्वच्छ और सुंदर बन सकता है।

कलेक्टर ने बताया “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत 17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2024 तक चलने वाले इस अभियान के तहत जिले के सभी जनपदों एवं ग्रामों में स्वच्छता रथ घूम घूम कर स्वच्छ भारत स्वच्छता का संदेश, ग्रामवासियों एवं व्यक्तियों को स्वच्छता के लिए जागरुक किया जाएगा l

 

इसके साथ ही 15 दिनों तक चलने वाले इस अभियान में प्रतिदिन कार्यक्रमों, रैली , प्रदर्शनी संगोष्टि सम्मान के माध्यम से भी जनजागरूकता एवं अभिप्रेरणा लाने का प्रयास किया जायेगा l

New Delhi : अरविंद केजरीवाल ने किया सभी सरकारी सुविधाओं का त्याग करने का फैसला

Sakti स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने वाले कलेक्टर अमृत विकास तोपनो जिला पंचायत सदस्य टिकेश्वर गबेल, अपर कलेक्टर बीरेंद्र लकड़ा, सहित जनप्रतिनिधिगण संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।