Sakti collector कलेक्टर के निर्देश पर अवैध खनिज परिवहन को लेकर बड़ी कार्यवाही

Sakti collector

Sakti collector  अवैध खनिज परिवहन करने वाले 16 ट्रैक्टर एवं एक हाइवा को जब्ती बनाकर किया थाने के सुपुर्द

Sakti collector सक्ती । कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के निर्देशानुसार जिले में खनिज के अवैध उत्खनन परिवहन करने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है। जिला खनिज अधिकारी श्री के.के बंजारे से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में लगातार अवैध खनन परिवहन की शिकायत प्राप्त हो रही थी

जिस पर कलेक्टर के निर्देश पर तहसील सक्ती, जैजैपुर, हसौद एवं चंद्रपुर तहसील क्षेत्रांतर्गत खनिज अमला के भ्रमण के दौरान वाहनों को अवैध परिवहन करते हुए पाए जाने पर जब्ती की कार्रवाई की गई। जिसमें सक्ती तहसील क्षेत्र के मोहंदीकला के बोराई नदी से, हसौद तहसील क्षेत्र के करही और डोटमा के महानदी से एवं चंद्रपुर तहसील क्षेत्र में गिट्टी से भरा 1 हाइवा और 16 ट्रेक्टर, इसी तरह तीन दिन में अवैध खनिज रेत-गिट्टी उत्खनन परिवहन करते पाए जाने पर कुल 17 वाहनों के ऊपर जब्ती की कार्रवाई की गई है। जब्त वाहनों को खनिज विभाग द्वारा थाना सक्ती, जैजैपुर, हसौद एवं चंद्रपुर थाना में सुपुर्द किया गया है।

 Bhatapara Latest News वरदान बनेगा रामदाना :  शुष्क भूमि और अल्प सिंचाई में तैयार होने वाली फसल में नहीं लगते हानिकारक कीट

Sakti collector  कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में खनिज के अवैध उत्खनन परिवहन, भण्डारण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा विशेष अभियान चलाकर निरंतर जांच की जा रही है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU