Surguja Police : लाखों करोड़ों के दाव लगाने वाले आईपीएल सट्टेबाज चढ़े सरगुजा पुलिस के हत्थे, 697000/- नगद बरामद

Surguja Police

हिंगोरा सिंह

 

Surguja Police  विशेष पुलिस टीम द्वारा अवैध ऑनलाइन सट्टा के मामले मे कार्यवाही करते हुए थाना कोतवाली मे आरोपियों के विरुद्ध किया गया प्रकरण दर्ज।

 

 

Surguja Police सरगुजा !  पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत आपराधिक गतिविधियों मे संलिप्त आरोपियों की लगातार धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम मे  पुलिस पेट्रोलिंग टीम कों दौरान पेट्रोलिंग जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि मायापुर निवासी विकास सोनी नामक व्यक्ति द्वारा वर्तमान मे चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच गुजरात टाइटन्स व आरसीबी मैच के मध्य टी-20 मैच पर रुपये पैसे का दाव लगाकर लाखो करोडो का ऑनलाइन सट्टा खेला रहा हैं, पुलिस टीम द्वारा सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए महामाया चौक के पास महामाया रोड अम्बिकापुर मे रेड कार्यवाही कर संदिग्ध युवक विकाश सोनी कों पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम विकास सोनी उम्र 27 वर्ष साकिन मायापुर अम्बिकापुर का होना बताया,

 

 

 

Surguja Police  आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर बताया कि वह एजेंट के रूप मे कार्य कर सट्टा प‌ट्टी के रकम को लोगों से इकट्ठा कर इस मामले क़े मुख्य आरोपियों तक पहुंचाने का काम करता है, मामले की मुख्य महिला आरोपी रागिनी बर्नवाल उम्र 36 वर्ष साकिन दरिमा मोड़ अम्बिकापुर कों धारा 41 जा. फौ. का नोटिस देकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है,अन्य मुख्य आरोपी वर्तमान मे फरार है, आरोपियों क़े निशानदेही पर अभी तक कुल 697000/- रुपये नगद एवं 02 नग मोबाइल एवं नोट गिनने का मशीन 01 नग बरामद किया गया हैं।

 

 

मोबाइल में वाटसअप के माध्यम से स‌ट्टा प‌ट्टी खेलने हेतु लिंक भेजनें का काम इस मामले मे शामिल मुख्य आरोपियों द्वारा किया जाता था, आरोपी विकास सोनी द्वारा केवल हार जीत का रकम शहर में घूम-घूमकर इक‌ट्ठा करता था, मुख्य आरोपियों द्वारा व्हाट्सअप चैट से पैसा लेने एवं देने की सूचना दी जाती थी, मुख्य आरोपियों द्वारा आरोपी विकास सोनी कों skyinplay.com का लिंक भेजकर सट्टा पट्टी खिलाने का कार्य जाता था, जिसे पुलिस टीम द्वारा जप्त किया गया हैं, आरोपियों का कृत्य धारा सदर का पाये जाने से थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 293/24 धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 6,7 का अपराध पंजीबद्ध कर मामले के आरोपी विकास सोनी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाता हैं, एवं मामले की अन्य आरोपिया रागिनी बर्नवाल कों धारा 41 जा. फौ. का नोटिस देकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

 

Lok Sabha constituency Janjgir Champa सक्ती जिले में शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक मतदान संपन्न कराने हेतु सभी तैयारियां पूर्ण

 

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली मनीष सिंह परिहार, उप निरीक्षक सुनीता भारद्वाज, सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक अभिषेक कुमार पाण्डेय, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, आरक्षक उपेंद्र सिंह, मंटू गुप्ता, अनुज जायसवाल, मनीष सिंह, सुयश पैकरा, शिव राजवाड़े शामिल रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU