Sakti collector : जनदर्शन में अपर कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्याएं

Sakti collector :

Sakti collector  जनदर्शन में आज कुल 16 आवेदन हुए प्राप्त

 

Sakti collector  सक्ती !  कलेक्टर  नूपुर राशि पन्ना के निर्देशन में अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र कुमार लकड़ा ने आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जनदर्शन के माध्यम से जिले के विभिन्न गांवों से आये लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने प्राप्त आवेदनों के साथ आमजनों की समस्याओं को सुनकर त्वरित निराकरण करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए। इस दौरान जनपद पंचायत जैजैपुर अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत किकिरदा के पंचगण ने बताया कि ग्राम पंचायत किकिरदा के तत्कालीन सचिव अनिल खुटे एवं सरपंच श्रीमती शांति बंजारे द्वारा 15 वे वित्त एवं अन्य राशि को फर्जी कर गमन किया गया है !

Sakti collector जिसकी शिकायत जनपद पंचायत जैजैपुर एवं अनुविभागीय अधिकारी सक्ती के पास 23 मार्च 2023 को किया गया हैं।बता दे की इस पर जांच टीम गठित कर दिया गया है। इस संबंध में जल्द से जल्द जांच करने के लिए आवेदन देने कि बात कही। जिस पर अपर कलेक्टर लकड़ा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सम्बन्धित विभाग को समस्या के निराकरण के निर्देश दिए।

इसी प्रकार सक्ती विकासखण्ड के ग्राम पलाड़ी कला निवासी गोरेलाल यादव पिता मनाराम यादव ने विकलांग पेंशन जारी करने के सम्बन्ध में आज जनदर्शन पहुंचे हुए थे, सुनीता पटेल ग्राम पोस्ट लवसरा ने बीपीएल राशन कार्ड के सम्बन्ध में, रमहैयालाल पिता सालिकराम ग्राम दर्राभाठा ने सीमांकन नही करने के सम्बन्ध में, खिकबाई पति भागीरथी निवासी बेलादुला ने ICIC फिनो बैंक खाते से पैसा निकालने के सम्बन्ध में, अडभार तहसील के ग्राम बुंदेली निवासी कलश राम पिता नारायण प्रसाद ने पटेल नियुक्त करने के सम्बन्ध में, जैजैपुर तहसील के ग्राम करौवाडीह निवासी परसराम मनहर ने सम्मिलित जमीन में आवेदक का नाम दर्ज किए जाने के सम्बन्ध में, विकासखंड डभरा के ग्राम तौलीपाली निवासी चंदनलाल मनहर पिता देवलाल जाति सतनामी ने मुआवजा प्रकरण तैयार कर भुगतान राशि प्रदान किए जाने के संबंध में शिकायत सम्बन्धित आवेदन दिए। जिस पर अपर कलेक्टर श्री लकड़ा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए।

Sakti collector आज जनदर्शन में कुल 16 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें आवास निर्माण,अतिक्रमण हटाने, राशन कार्ड बनाने, आवास योजना अंतर्गत आवास बनाने, मुआवजा राशि दिलाने, अतिक्रमण हटाने, आवास निर्माण, पट्टा, भू-अर्जन पर आपत्ति, पेंशन, सहायता राशि प्रदान करने, मुआवजा राशि दिलाने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए जिस पर अपर कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को संबंधित विभाग को अग्रेषित कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये। उल्लेखनीय है कि शासन के मंशानुरूप आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्टर द्वारा कलेक्ट्रेड कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक बुधवार को दोपहर 1बजे आयोजित किया जाता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU