You are currently viewing Sakti Collector :  सक्ती कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने मिशन हेल्थ के तहत किया स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण
Sakti Collector : सक्ती कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने मिशन हेल्थ के तहत किया स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण

Sakti Collector : सक्ती कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने मिशन हेल्थ के तहत किया स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण

Sakti Collector  सक्ती कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना का मिशन हेल्थ

Sakti Collector  सक्ती !  कलेक्टर  नूपुर राशि पन्ना ने दिनांक 23 और 24 मार्च को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सूरज सिंह राठौर स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग,पंचायत विभाग के अधिकारियों के साथ डभरा ब्लाक एवं मालखरौदा ब्लॉक के समस्त स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया। दिनांक 23 मार्च को मालखरौदा सीएचसी में चल रहे आपरेशन कक्ष ,लेबर रूम, तथा एनआरसी, के उन्नयन कार्यों का निरीक्षण किया डभरा ब्लाक के समस्त हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरो में निरीक्षण किया तथा दिनांक 24 मार्च को मालखरौदा ब्लॉक के शकर्रा ,पोता, भठोरा, पिहरिद, मरघट्टी, मुड़पार हेल्थ सेंटरों का निरीक्षण कर मिशन सुरक्षित जच्चा सुरक्षित बच्चा के तैयारियों की जानकारी लिया स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक सामग्री, दवा उपकरण की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु कलेक्टर आवश्यक निर्देश दिए।

Sakti Collector कलेक्टर के अनूठे पहल जन चौपाल जिसमे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी लगातार चौपाल लगाकर आमजनों से स्वास्थ्य सुविधा संबंधी चर्चा कर रहे है और शासन की स्वास्थ्य योजना की जानकारी आमजनों तक पहुंचा रहें है साथ ही जिला प्रशासन स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक मरम्मत आदि कार्य कर रहे है नतीजन नवगठित सक्ती जिले में विगत तीन महीने में संस्थागत प्रसव में 23% तक वृद्धि आई है ऐसे स्वास्थ्य केंद्र जहां प्रसव शून्य था उनमें भी अब सामान्य सुरक्षित प्रसव की सुविधा उपलब्ध कराई गई है और इन केंद्रो में प्रसव हो रहा है। 19 ऐसे हेल्थ सेंटर थे जहां प्रसव नही होता था अब इन 19 हेल्थ सेंटर में 47 सफल प्रसव किया जा चुका है। विगत 2 माह में सक्ती एमसीएच अस्पताल में 50 सिजेरियन आपरेशन जैजैपूर में 15 सीजेरियन आपरेशन हुआ है !

Sakti Collector इस तरह एक ही दिन में सक्ती जिला मुख्यालय स्थित एमसीएच अस्पताल में 24 मार्च को 100 गर्भवती माताओं का प्रसव पूर्व जांच हुआ है और सक्ती जिला स्वस्थ्य के क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है जिसके चर्चा अब राज्य स्तर पर होने लगी है।

Leave a Reply