Sakti collector : कलेक्टर ने अधिकारियों को तत्परता से आवेदनों का निराकरण करने के दिए निर्देश

Sakti collector :

Sakti collector विकलांग सर्टिफिकेट बनवाने आज राजेश कुमार ग्राम सोठी से जनदर्शन में आवेदन लेकर पहुंचे

आज जनदर्शन में कुल 45 आवेदन हुए प्राप्त

 

Sakti collector सक्ती। कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने आज सभा कक्ष में जनदर्शन के माध्यम से जिले के विभिन्न दूरस्थ क्षेत्रों से आए ग्रामीणों और आम नागरिकों की समस्याएं सुनी। कलेक्टर द्वारा जनदर्शन में आने वाले लोगों की सभी छोटी-बड़ी समस्याओं को पूरी गंभीरता से सुनते हुए यथासंभव जल्द से जल्द निराकरण करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।

इसी क्रम में आज जनदर्शन में राजेश कुमार ग्राम सोठी (सक्ती) ने विकलांग सर्टिफिकेट बनवाने के सम्बन्ध में आज जनदर्शन में आवेदन लेकर पहुंचे, जिस पर कलेक्टर पन्ना ने आश्वसन देते हुए कहा कि आपका विकलांग सर्टिफिकेट जल्द ही बनवा दिया जायेगा।

Sakti collector वही विकासखंड जैजैपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम मलनी के दिव्यांग जानकीबाई वैष्णव पिता स्व श्री भगवान दास वैष्णव ने प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति के सम्बन्ध में पहुंचे हुए थे, उन्होनें बताया कि मैं पूर्ण रूप से दिव्यांग हूं और मेरे पास रहने के लिए जो घर है वह पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है और हम लोग कभी भी घर से बेघर हो सकते है और मेरे घर में मैं और मेरी एक बूढ़ी मां जो कि आंख एवं शारीरिक रूप से कमजोर है और हम लोग अपने स्तर से मकान बनाने के स्थिति में नहीं है इसी सम्बन्ध में आज जनदर्शन पहुंचे हुए थे।

Sakti collector जिस पर कलेक्टर  नूपुर राशि पन्ना ने आश्ववासन देते हुऐ कहा कि हम इस पर जल्द से जल्द कार्यवाही करेंगे। इसके अलावा आज जनदर्शन में विकासखंड मालखरौदा के ग्राम पंचायत भूतहा के आश्रित ग्राम छोटेरबेली के सरिता मधुकर ने ग्राम पंचायत भूतहा में आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती में अपात्र तारिका क्रमांक 27 में दी टिप्पणी पर शिकायत के संबंध में आवेदन लेकर पहुंचे। इसी प्रकार आज जनदर्शन में कुल 45 आवेदन प्राप्त हुए।

इसके साथ ही डभरा विकासखंड के ग्राम पुटीडीह के महेंद्र यादव पिता रविशंकर यादव ने गली में जलभराव की समस्या के समाधान हेतु नाली निर्माण करवाने के सम्बन्ध में पहुंचे, सक्ती निवासी श्याम कुमार चंद्रा संस्थापक एवं श्याम संगीत सृजन संस्थान सक्ती द्वारा ग्राम पंचायत आमदुला में श्याम संगीत प्रदेश मुख्यालय भवन निर्माण हेतु शासकीय भूमि की मांग के संबंध में आज पहुंचे हुए थे, विकासखंड जैजैपुर ग्राम तुषार निवासी गोवर्धन पिता हरीराम ने अपने नाम की जमीन को पुनः सीमांकन सक्षम अधिकारी से कराये जाने के सम्बन्ध में पहुंचे, विकासखंड मालखरौदा के कुसमुल निवासी गनेशी बाई पति स्व रामकिशन ने अपने खाते से भारतीय स्टेट बैंक जनपद पंचायत मालखरौदा के परिसर में लगे स्टेट बैंक के एटीएम से रूपये आहरण किए जाने के सम्बन्ध में पहुंचे, विकासखंड मालखरौदा के ग्राम पिहरिद निवासी मयाराम जांगडे पिता घासीराम ने भू नक्शा में संशोधन कराने के सम्बन्ध पहुंचे हुए थे।

Sakti collector इस प्रकार आज कुल 45 आवेदन प्राप्त हुए। जिस पर कलेक्टर ने संबंधित विभाग को प्राप्त आवेदनों पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि शासन के मंशानुरूप आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्टर श्रीमती पन्ना द्वारा कलेक्टोरेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक बुधवार को आयोजित किया जाता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU