Sakti Collector : आंगनबाड़ी केंद्र डूमरपारा में साफ सफाई ना पाए जाने पर कलेक्टर ने जताई नाराज़गी

Sakti Collector :

Sakti Collector : आंगनबाड़ी केंद्र डूमरपारा में साफ सफाई ना पाए जाने पर कलेक्टर ने जताई नाराज़गी

Sakti Collector सक्ती !  कलेक्टर  नूपुर राशि पन्ना ने आंगनबाड़ी निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी डूमरपारा का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर पन्ना ने साफ सफाई ना होने की वजह से नाराज़गी जाहिर की और कहा अगली बार तत्काल कार्यवाही की जाएगी। उसके बाद उन्होंने बच्चों, गर्भवती व शिशुवती माताओं को प्रदाय की जाने वाली रेडी टो ईट फूड व अन्य पोषण आहार की जानकारी ली तथा निर्धारित मापदंड अनुसार सभी को रेडी टू ईट प्रदाय करने निर्देशित किया। उन्होंने हीमोग्लोबिन की जांच नियमित करने निर्देशित किया है।

कलेक्टर ने किया सक्ती ज़िले के डूमरपारा शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण

कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने ग्राम डूमरपारा के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया । इस अवसर पर प्राचार्य व स्कूल स्टाफ उपस्थित था। कलेक्टर ने विद्यालय में संचालित कक्षाओं का निरीक्षण कर बच्चों पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने बच्चों से पढ़ाई के संबंध में जानकारी लेते हुए शिक्षकों को बच्चों का पाठ्यक्रम समय पर पूर्ण कराने की हिदायत दी। इस दौरान कलेक्टर ने विद्यालय भवनों का भी निरीक्षण किया एवं भवन की साफ सफाई, सहित आवश्यक मरम्मत लायक कार्यों को पूरा कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष सक्ती श्री राजेश राठौर, बाराद्वार नायब तहसीलदार, सहित संबंधित विभाग के अधिकारी और ग्रामीणजन उपस्थित थे।

कलेक्टर ने हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर डेरागढ़ का किया निरीक्षण

जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी लेने कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने सक्ती विकासखण्ड के ग्राम डेरागढ़ के हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पहुंचे। उन्होंने हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर के विभिन्न कक्षों पीएनसी कक्ष, महिला वार्ड, पैथोलाजी कक्ष, दवाई भंडार कक्ष, तथा विभिन्न पंजियों को अवलोकन किया। उन्होंने वहां प्रतिदिन आने वाले मरीजों की संख्या, दवाई की उपलब्धता, चिकित्सकों एवं स्टाफ की उपस्थिति, मरीजों को दी जाने वाली भोजन आदि की जानकारी ली। कलेक्टर ने वहां उपस्थित ग्रामीणों से चर्चा कर हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली और चिकित्सक एवं स्टाफ को आवश्यक निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने कहा कि जिले के आमजनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पहुंचने वाले मरीजों का संवेदनशीलता के साथ बेहतर उपचार कर उन्हें राहत पहुंचाएं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU