Bhilai Dogargarh Darshan : डोगरगढ दर्शन के लिए जाने वाले पदयात्रियों के रूट चार्ट जारी.. पढ़िए पूरी खबर

Bhilai Dogargarh Darshan :

रमेश गुप्ता

Bhilai Dogargarh Darshan दर्शन के लिए जाने वाले पदयात्रियों से अपील

डोगरगढ दर्शन के लिए जाने वाले पदयात्रियों के रूट.. पढ़िए पूरी खबर

 

Bhilai Dogargarh Darshan भिलाई । डोगरगढ दर्शन के लिए जाने वाले पदयात्रियों के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रूट तैयार किया गया हैँ रायपुर की ओर से आने वाले पदयात्रियों के लिये कुम्हारी, चरोदा, डबरापारा से खुर्सीपर रेल्वे फाटक होते, सेक्टर की ओर से मुर्गा चौक, ग्लोब चौक, सेक्टर 09 चौक, एम. डी बांग्ला चौक, जेल तिराहा होते महाराजा चौक, पुलगांव से अंजोरा होते राजनांदगाव जा सकेंगे तथा दुर्ग भिलाई के पदयात्री वाय सेफ ब्रिज होते हुए मालवीनगर, पटेल चौक से पुलगांव होते हुए अंजोरा से राजनांदगाव तक पहोच सकेंगे* दुर्ग पुलिस पदयात्रियों एवं वाहन चालको से निम्न सावधानियां रखने की अपील करती है:-

Bhilai Dogargarh Darshan ~दर्शन के लिए जाने वाले पदयात्रियों से अपील ~

 

🔸 पदयात्री अपने पीठ पर या बैग में रेडियम स्टीकर लगाकर चले एवं रिफ्लेक्टिव कपडे पहने डार्क कलर का कपडा ना पहनें ताकि वाहन चालक को आप आसानी से दिखाई दे सकें।

🔸 सड़क के एकदम किनारे बांये ओर चले वाहन चलने वाले सडक पर ना चले ताकि दुर्घटना से बच सकें।
🔸देर रात यात्रा प्रारंभ करने से बचें।
🔸 प्रशासन द्वारा निर्धारित पदयात्रा मार्ग पर ही चले।
🔸पदयात्रा के दौरान सड़क पर विश्राम ना करे अन्यथा एक गंभीर दुर्घटना के शिकार हो सकते है।
🔸 पदयात्रा मार्ग पर बांये ओर वाहन चल रहे होगें अतः सचेत एवं चौकन्ना होकर पदयात्रा करें।

~ दर्शन के लिए वाहन से जाने वाले वाहन चालको से अपील ~

🔸 देर रात यात्रा करने से बचे
🔸अधूरे नींद (अनिंद्रता) में वाहन ना चलाये।
🔸 वाहन में क्षमता से अधिक सवारी ना बैठायें।
🔸 शराब एवं किसी भी प्रकार का मादक पदार्थ का सेवन कर वाहन ना चलाये।
🔸सड़क पर वाहन पार्क ना करें।
🔸 रात्रि के समय वाहन लोबीम (डिपर) पर चलायें।
🔸 पदयात्री थके होने के कारण कई बार असुरक्षित हो जाते है अतः आप सतर्कतापूर्वक वाहन चलाये और दुर्घटना से बचें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU