Sakti CHC : सक्ती सीएचसी में मिलेगी अस्थि रोग विशेषज्ञ सर्जन की सेवा
Sakti CHC : सक्ती ! शासकीय चिकित्सालयों में विशेषज्ञ चिकित्सको की उपलब्धता को शासन द्वारा प्रमुखता से लिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल द्वारा इस दिशा में निर्णायक कदम उठाए जा रहे है।
इसी तारतम्य में सक्ती कलेक्टर अमृत विकास तोपनो ने सक्ती जिला मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सा सेवा विस्तार हेतु डीएमएफ मद से अस्थि रोग विशेषज्ञ सर्जन की सेवा दी है। अस्थि रोग विशेषज्ञ सर्जन डॉ बादल इक्का एम एस आर्थो की चिकित्सा सेवा देंगे।
Sakti CHC : कलेक्टर तोपनो के समक्ष आज डॉ. बादल इक्का ने अपनी उपस्थिति दी है। चिकित्सक के आवेदन पर संज्ञान लेते हुए डीएमएफ मद से अस्थि रोग विशेषज्ञ चिकित्सक की सेवा आमजनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराए जाना प्रस्तावित था इस पर जिला कलेक्टर सक्ती द्वारा तत्कालीन समय पर कार्यवाही करते हुए अस्थि रोग विशेषज्ञ सर्जन की सेवा जिलेवासियों हेतु उपलब्ध कराने के संंबध में कार्यवाही किया गया।
इसी तारतम्य में आज अस्थि रोग विशेषज्ञ सर्जन ने कर्तव्य में अपनी उपस्थिति दी है। अब जिले में अस्थि बाधित, जोड़ों का दर्द, कमर दर्द, आर्थराइटिस, घुटनो का दर्द से संंबधित रोगों के इलाज की सुविधा सक्ती सीएचसी में आमजन को मिलेगा।