Sakthi SP थाना प्रभारी एसडीओपी की बैठक लेकर सक्ती SP ने दिए आवश्यक निर्देश

Sakthi SP

Sakthi SP थाना प्रभारी एसडीओपी की बैठक लेकर सक्ती SP ने दिए आवश्यक निर्देश

Sakthi SP सक्ती ! पुलिस अधीक्षक एमआर अहिरे के द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपराधियों एवं लोगों से प्राप्त सूचनाओं पर तत्काल कार्यवाही करने के लिए दिए आवश्यक दिशा निर्देश पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सरकार के प्राथमिकता वाले मुद्दे जैसे महिला संबंधित अपराध, चिटफंड कंपनियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही, और आम जनता के समस्याओं का शिघ्र निराकरण के लिए निर्देश त्वरीतअपराध निकाल , जनता शिकायतों का शिघ्र निराकरण, चोरी, लूट, और जुआ सट्टा अवैध शराब, पर प्रभावी नियंत्रण, क़ानूनव्यवस्था मेंटेन रखने पर विशेष निर्देशSDOP SAKTI को शहर में बेहतर पुलिसिंग और पुलीस पब्लिक रिलेशन को बेहतर करने की जिम्मेदारी,मीली पुलिस अधीक्षक एम आहिरे द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध शराब, जुआ एवं सट्टा पर अधिक से अधिक कार्यवाही करते हुए इस पर पूर्णतः अंकुश लगाने कहा थाना में महिला एवं बच्चों संबंधी रिपोर्ट पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जावें।

Sakthi SP लंबित अपराधों एवं फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर प्रकरण का निराकरण सुनिश्चित थाना क्षेत्र के गुंडा बदमाशों की नियमित चेकिंग साथ ही इनके विरूद्ध कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। जनता के सहयोग से मुख्य मार्गो एवं चौक चौराहों पर सीसीटीव्ही लगाया जावें रात्रिगश्त को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु थाना प्रभारी रात्रि गश्त करे महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये ऐसे स्थल जहॉ महिलायें रहती है उन सभी संभावित जगहों पर जाकर महिलाओं को जागरूक कर अधिक से अधिक ‘‘अभिव्यक्ति ऐप’’ डाऊनलोड करना दुर्घटना के प्रकरणों की जानकारी आवश्यक रूप से तत्काल आई राड में एंट्री करें। पेट्रोलिंग वाहन को थाना में खड़ा न रखकर चौक चौराहें में लगाए ताकी उन्हें सूचना प्राप्त होने पर तत्काल मौके पर पहुंचने हेतु निर्देशित करें। थाना क्षेत्र में किसी भी प्रकार के आनलाईन सट्टे का कारोबार न हो यह सुनिश्चित करे पुलिस को सूचना प्राप्त होते ही हर प्रकरणों में तत्काल कार्यवाही करें !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU