Road accident सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए गौ रक्षा वाहिनी की अभिनव पहल

Road accident

Road accident सड़को पर घूमने वाले गौवंशो को बांधी रेडियम पट्टी

एनएच सहित चौक चौराहों में आये दिन होती है दुर्घटना

Road accident कोरिया। गौ रक्षा वाहिनी द्वारा एक पहल करते हुए मनेन्द्रगढ़ में नेशनल हाइवे सहित अन्य चौक चौराहों पर घूमने वाले गौवंसो को रेडियम पट्टी बांधी गयी। गौ रक्षा वाहिनी के द्वारा बीते सात साल से बैकुंठपुर में गौ एवं गौवंसो की रक्षा के लिए अभियान चलाया जा रहा है.

Road accident  वह खुद अपने घर पर लावारिश गौवंस को रख कर सेवा करते हैं. साथ ही इनकी संस्था द्वारा गौवंस के लिये रोटी बैंक चलाया जा रहा है जिसमे रोजाना घरों से रोटी का कलेक्शन ई बैटरी रिक्शा द्वारा किया जाता है। इसी के तहत अब मनेन्द्रगढ़ में भी पहल करते हुए सड़कों पर घूमने वाले गौवंसो को रेडियम बेल्ट बांधा जा रहा है।

Road accident सड़क पर घूमने वाले पशुओ को रात के अंधेरे में दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है. जिससे कई बार वाहन चालक भी दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं और असमय उनकी मृत्यु तक हो जाती है। पशुओ में रेडियम बेल्ट लगा होने के कारण काफी दूर से ही वाहन चालकों को दिख जाता है.

गौ रक्षा वाहिनी के जिलाध्यक्ष अनुराग दुबे ने बताया कि उनका यह अभियान लगातार चलता रहेगा। उनके इस अभियान में सतीश गुप्ता, गोपाल गुप्ता , सराफत अली, शिव केवट, विजय मिश्रा का सहयोग मिल रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU