Sakthi Railway Station में यात्री सुविधाओं को लेकर डॉ महंत ने रेलवे महाप्रबंधक को लिखा पत्र

Sakthi Railway Station

Sakthi Railway Station सक्ती कलेक्टर को पत्र की कॉपी किया प्रेषित

Sakthi Railway Station सक्ती -सक्ती रेलवे स्टेशन में दशकों से रेल यात्री सुविधाओं को लेकर परेशान क्षेत्र के रेल यात्रियों को राहत पहुंचाने स्थानीय विधायक तथा छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने एक सकारात्मक पहल करते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के रेलवे महाप्रबंधक को 17 मई 2023 को पत्र लिखा है, तथा विधानसभा अध्यक्ष महंत ने रेलवे महाप्रबंधक को लिखे पत्र के साथ ही सक्ती जिले की कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना को भी उपरोक्त पत्र की कॉपी संलग्न कर प्रेषित करते हुए कहा है कि सक्ती रेलवे स्टेशन में रेल यात्री सुविधाओं के लिए आप भी रेलवे से संपर्क बनाकर इसके क्रियान्वयन में सहयोग करें !

उपरोक्त जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन ने बताया कि 17 मई 2023 को विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत द्वारा रेलवे महाप्रबंधक को पत्र लिखा गया है, जिसमें सक्ती रेलवे स्टेशन में निजामुद्दीन- रायगढ़- निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस का स्टॉपेज दिए जाने, सक्ती रेलवे स्टेशन में हावड़ा- अहमदाबाद- हावड़ा व्हाया-बिलासपुर का स्टॉपेज दिए जाने, सक्ती रेलवे स्टेशन के दोनों प्लेटफार्म में ग्रीष्म ऋतु तथा बारहों महीने पेयजल की समुचित व्यवस्था करने एवं ठंडे पानी के खराब पड़े वाटर कूलर को तत्काल सुधरवाने, सक्ति रेलवे स्टेशन के आरक्षित टिकट बुकिंग कार्यालय का वर्तमान में चला आ रहा समय सुबह 8 से दोपहर 12 एवं 2 से 4 बजे को बदलकर पूर्व में चली आ रही रात्रि 10 बजे तक आरक्षित टिकटों की बुकिंग की व्यवस्था को प्रारंभ करने की मांग की है !

विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष महंत ने अपने पत्र में सक्ती रेलवे स्टेशन में दोनों प्लेटफार्म में आवश्यकता अनुरुप यात्रियों के बैठने के लिए कुर्सियां एवं अतिरिक्त से शैड बनवाने की भी बात कही है, साथ ही सक्ती शहर के विद्युत सब स्टेशन नाका चौक से सिंगनसरा रोड तक अंडरग्राउंड ब्रिज निर्माण के लिए भी पत्र लिखा है विधायक प्रतिनिधि गेवाडीन ने बताया कि सक्ती रेलवे स्टेशन की में वर्तमान में यात्री प्रतिक्षालय खुला नहीं रहता जिसे देखते हुए सक्ति रेलवे स्टेशन के बाहर वर्षों पूर्व से निर्माणाधीन रेल यात्री प्रतिक्षालय के निर्माण को शीघ्र पूर्ण कर उसे आम जनता की सेवा में प्रारंभ करने की भी बात कही गई है !

Bhilai IPTA : थिएटर, कला, गीत और संगीत को बढ़ावा देने के लिए ‘इप्टा रंग शिविर’ का आयोजन, देखिये VIdeo

उल्लेखित हो की सक्ती रेलवे स्टेशन समस्याओं से ग्रस्त है, तथा इन सभी समस्याओं को दूर करने विधानसभा अध्यक्ष महंत ने क्षेत्र के रेल यात्रियों की जन भावनाओं को देखते हुए रेलवे महाप्रबंधक को पत्र लिखा है तथा विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष महंत ने रेलवे महाप्रबंधक से इस संबंध में चर्चा भी की है एवं हो सकता है आने वाले दिनों में रेलवे प्रशासन की एक टीम अतिशीघ्र उपरोक्त समस्याओं के निराकरण की दिशा में सक्ति पहुंचे वही विधानसभा अध्यक्ष महंत द्वारा की गई इस पहल का क्षेत्रवासियों ने उनके प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि हमारे विधायक द्वारा कम से कम इस संबंध में पत्र लिखकर प्रयास तो किया गया किंतु इससे पूर्व तो जनप्रतिनिधियों द्वारा इस दिशा में कोई ध्यान ही नहीं दिया जा रहा था !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU