Sakthi Police : सक्ती जिले के हसौद थाना में रहने वाले बच्चे की मेरठ में चलती ट्रेन से अपहृत बालक का SP अंकिता शर्मा के प्रयास से हुआ बरामद
Sakthi Police : सक्ती ! सक्ती पुलिस को मिली बड़ी सफलता शातिर गिरोह का पर्दाफ़ाश मेरठ में अपहृत हुए बालक को मेरठ से बरामद कर लाया गया सक्ती , पुलिस चाहे तो क्या नहीं कर सकती पुलिस के हाथ होते हैं लंबे जो देखने को मीला अंकित शर्मा के प्रयास से हसौद थाना क्षेत्र के 16 वर्षीय बच्चे का मेरठ में ट्रेन से अपहरण कर लिया गया था !
जिसे स्वयं पुलिस अधिक्षक अंकिता शर्मा ने संज्ञान लेते हुए पुलिस महानिरीक्षक संजीव शुक्ला के निर्देश पर पुलिस टीम गठित कर मेरठ में अपहरण किए गए बच्चे को बरामद कर अपहरण करने वाले पांच आरोपियों को शक्ति लाकर किया गिरफ्तार
Related News
पुलिस अधिक्षक अंकिता शर्मा ने बताया डोमाडीह हसौद निवासी जगदीश केवट 16 वर्षीय छोटा बेटा अपने बड़े भाई के साथ 15/09/24 को उत्कल एक्सप्रेस से हरिद्वार जा रहे थे ।
रास्ते में मेरठ से चार अज्ञात व्यक्ति ट्रेन में चढ़े थे जो सकौती स्टेशन में गाड़ी धीमे होने पर 16 वर्षीय नाबालिग छोटे बेटे को ज़बरदस्ती ट्रेन से उतारकर अपहरण कर अपने साथ ले गये जिस पर पुलिस महानिरीक्षक संजीव शुक्ला के निर्देश पर टीम गठित कर परिजनों के साथ मेरठ उत्तर प्रदेश रवाना किया गया !
जहां sp मेरठ के सहयोग से घटना स्थल के आस पास के लगभग 100 किलोमीटर के दायरे में सीसीटीवी फुटेज चेक कर आरोपियों, संदेहियों की पहचान हेतु सिविल ड्रेस में पुलिस टीम के साथ प्रत्यक्षदर्शी जय केवट ने घटना में शामिल आरोपी रोहित सिंह की पहचान की ,जिसको तत्काल घेरा बंदी कर पकड़ा गया ,अन्य आरोपी अंधेरे का फ़ायदा उठा कर भाग निकले !
पकड़े गये आरोपी से कड़ाई से पूछताछ कर अन्य आरोपी को पकड़ा गया तथा आरोपियों की निशान देही पर गौराला थाना पुलिस की मदद से ग्राम खेड़ीटप्पा मे आरोपी राहुल उर्फ मोनू के घर से अपहृत बालक को दिनांक-25/9/24 को बरामद कर जीआरपी मेरठ सिटी में धारा-137(2),3(5),111,140(4),145,146 BNS के तहत आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
बच्चे को अपहरण करने वाले
आरोपियों के नाम
1- *रोहित सिंह
2- गौरव सिंह,
3- सिद्धार्थ चौधरी
4- शिवम राणा
5- *राहुल उर्फ मोनू को गिरफ्तार किया
मेरठ में अपहृत बालक बरामद
सक्ति पुलिस को मिली बहुत बड़ी सफलता शातिर गिरोह का पर्दाफ़ाश
* मेरठ से अपहृत हुए बालक को मेरठ में बरामद करने में हुई सफल*
* स्वसंज्ञान लेते हुए पुलिसअधीक्षक सक्ति अंकिता शर्मा ने UP पुलिस के वरिष्ठअधिकारियों से संपर्क कर ZERO FIR कर मामले में अपराध पंजबद्ध करवाया और सक्ति से टीम रवाना किया*
* बच्चों को ट्रेन से किडनैप कर, ट्रैफ़िकिंग हेतु उपयोग करने वाले गैंग का खुलासा
* इस मामले की तफ़तीश में और भी मामलो में गुम बच्चों के मिले तार।
इस कार्यवाही में संयुक्त टीम –
Fake bank branch : सक्ती जिले के छपोरा में फर्जी बैंक शाखा का अनोखा मामला…..देखे VIDEO
Sakthi Police : सक्ति पुलिस जिसमें ASI सुकुल सिंह, प्रधान आरक्षक संजय शर्मा आरक्षक लक्ष्मी नारायण पटेल थाना हसौद टीम के सभी सदस्यों उनकी मेहनत, लगन और कर्तव्य निष्ठा के लिए सम्मानित और पुरस्कृत किया जाएगा साथ ही थाना गौराला पुलिस व मेरठ की स्थानीय पुलिस की भूमिका सराहनीय रही ।