Sakthi Nagar : सक्ती नगर के कीटनाशक दवा दुकान का औचक निरीक्षण किया

Sakthi Nagar : सक्ती नगर के कीटनाशक दवा दुकान का औचक निरीक्षण किया

Sakthi Nagar : सक्ती नगर के कीटनाशक दवा दुकान का औचक निरीक्षण किया

 

Sakthi Nagar : कई दुकानों में अनियमितता पाए जाने पर कृषि विभाग के द्वारा की गई कार्रवाई कीटनाशक दवा अधिनियम 1968 के तहत 21 दिवस के लिए विक्रय प्रतिबंधितसक्ती कृषि विभाग के द्वारा जिले में खाद, बीज, दवा दुकानों का निरन्तर औचक निरीक्षण किया जा रहा है।

https://jandharaasian.com/raipur-03-august-2023/

Sakthi Nagar : विक्रेताओं के द्वारा अनियमितता पाये जाने पर कार्रवाई भी की जा रही है। विगत सप्ताह जिले के कई विक्रेताओं को नोटिस जारी किया गया था। दुकानों में सीलबंद की कार्रवाई भी की गई है।

कलेक्टर सक्ती के द्वारा सभी दुकानों का निरन्तर औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है। अनियमितता पाये जाने, कालाबाजारी, अवैध भंडारण, बिना वैधानिक दस्तावेज के व्यापार पाये जाने पर कार्रवाई किये जाने का निर्देश दिया गया है।

Sakthi Nagar

विगत दिवस सक्ती नगर स्टेशन पारा स्थिति मंगल खाद भंडार का कृषि विभाग की टीम द्वारा निरीक्षण किया गया है। विक्रय परिसर में कई ऐसी कीटनाशक दवा पाई गई जिसे वैधानिक रूप से लायसेंस में प्रविष्ट नहीं कराया गया है। निरीक्षक के द्वारा अवैधानिक स्टाक वाले दवा को जप्त कर 21 दिन के विक्रय पर प्रतिबंधित कर दिया गया है।

Sakti Assembly : सक्ती विधानसभा क्षेत्र का विकास देखना है तो चश्मा लगाकर देखें केदार कश्यप श्याम सुंदर अग्रवाल

उप संचालक कृषि सक्ती ने बताया कि कृषि विभाग के निरीक्षकों के टीम द्वारा निरंतर औचक निरीक्षण किया जा रहा है। अनियमितता मिलने पर कार्रवाई भी जा रही है। गंभीर अनियमितता अथवा कालाबाजारी पाये जाने पर लायसेंस निलंबित कर दिया जायेगा।

निरीक्षण कार्य में अनुविभागीय कृषि अधिकारी कृतराज, निरीक्षक जीतेन्द्र साहू सहित विभागीय टीम उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU