Sakti Assembly : सक्ती विधानसभा क्षेत्र का विकास देखना है तो चश्मा लगाकर देखें केदार कश्यप श्याम सुंदर अग्रवाल

Sakti Assembly : सक्ती विधानसभा क्षेत्र का विकास देखना है तो चश्मा लगाकर देखें केदार कश्यप श्याम सुंदर अग्रवाल

Sakti Assembly : सक्ती विधानसभा क्षेत्र का विकास देखना है तो चश्मा लगाकर देखें केदार कश्यप श्याम सुंदर अग्रवाल

 

Sakti Assembly : सक्ती पूरे प्रदेश में भाजपा ने 15 सालो में भ्रष्टाचार एवं फर्जी वाड़ा के सिवाय कुछ नही किया जिला कॉग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल विधायक प्रतिनिधि गिरधर जायसवाल जिला महामंत्री अमित राठौर विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन आदिवासी कॉग्रेस के प्रदेश सचिव सरवन

Sakti Assembly : सक्ती विधानसभा क्षेत्र का विकास देखना है तो चश्मा लगाकर देखें केदार कश्यप श्याम सुंदर अग्रवाल
Sakti Assembly : सक्ती विधानसभा क्षेत्र का विकास देखना है तो चश्मा लगाकर देखें केदार कश्यप श्याम सुंदर अग्रवाल

https://jandharaasian.com/raipur-03-august-2023/

Sakti Assembly : सिदार ने भाजपा के पूर्व मंत्री केदार कश्यप के उस बयान पर पलटवार करते हुए कहा केदार कश्यप कहते हैं कि विकास नहीं होने के लिए स्थानीय विधायक जिम्मेदार है जिला कॉग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने कहा कि 15 साल तक भारतिय जनता पार्टी के नेताओं एवँ मुख्यमंत्री

डॉ रमन सिंह ने भरे सभा मे कहा था भाजपा का विधायक लाओ हम आपको जिला देंगे परंतु रमन सिंह ने सक्ती के जनता को जिले के नाम पर ठगा था कॉग्रेस की सरकार बनते ही सक्ती वासियो का यह सपना पूरा करने वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरण दास महन्त हैं यदि डॉ महन्त

सक्ती से विधानसभा चुनाव नहीं लड़ते तो दूसरे किसी नेता में जिला बनाने की औकात नहीं थी जिला कॉग्रेस कमेटी के महामंत्री अमित राठौर ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र सक्ती का विकास देखना है तो हमारे साथ केदार कश्यप पावर वाला चश्मा लगाकर ग्रामीण क्षेत्रों में घूमे और देखें कि विकास

कितना हुआ है अगर उनके चश्मे वाले आंखों से भी नहीं दिखेगा तो हम उनको हमारे साथ जाकर विकास दिखाएंगे केवल कमरे में बैठकर बोलने से साबित नहीं हो जाएगा कि विकास नहीं हुआ है और भाजपा के नेताओं को भी साथ लेकर घुमे और देखें जिला किसान कॉग्रेस के अध्यक्ष साधेश्वर

Sakti Assembly

गबेल ने कहा कि भाजपा के 15 साल के शासन काल मे बैलाचुआ जाजंग डोडकी रोड कैसे था वे बताये आज सक्ती के हर गांव में सड़क बिजली पानी स्वास्थ्य के लिए डॉ महन्त ने सर्वाधिक महत्वपूर्ण कार्य किये हैं औऱ किसानों को बिना मांगे उनके धान की खरीदी की जा रही हैं आदिवासी

Post Mortem Report Of Cheetah Dhatri : फ्लाईलार्वा संक्रमण से कीड़े पड़ने के कारण हुई थी मादा चीता धात्री की मौत

कॉग्रेस के प्रदेश सचिव पूर्व जिला पंचायत सदस्य सरवन सिदार ने कहा कि भरतीय जनता पार्टी ने आदिवासी समुदाय का शोषण किया है और बार बार अपमानित किया है केदार कश्यप अपना गिरेबान झांक कर देखे इतने साल सत्ता में रहकर आदिवासियों का कोई हित नहीं किया भाजपा अब

छत्तीसगढ़ में नहीं आएगी 2024 के लोकसभा चुनाव में भी केंद्र में नहीं रहेगी वरिष्ठ कॉग्रेस नेता विधायक प्रतिनिधि गिरधर जायसवाल ने कहा कि जब भाजपा सरकार थी तब उनके पत्नी के स्थान पर अपने दूसरे रिस्तेदार को परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने बैठाकर एवँ फर्जी एवँ भ्रष्ट नेता है केदार कश्यप

Sakti Assembly : सक्ती विधानसभा क्षेत्र का विकास देखना है तो चश्मा लगाकर देखें केदार कश्यप श्याम सुंदर अग्रवाल
Sakti Assembly : सक्ती विधानसभा क्षेत्र का विकास देखना है तो चश्मा लगाकर देखें केदार कश्यप श्याम सुंदर अग्रवाल

जिला विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के 15 साल के सरकार में गांव गांव में कमीशन का बोलबाला था घटिया काम होते थे और सिर्फ कागजों पर काम होते थे आजादी के बाद सक्ती विधानसभा क्षेत्र के लोगो ने सड़कों का डामरीकरण गाँव गांव चौक चौराहे पर

बिजली की व्यवस्था पहली बार सुव्यवस्थित विकास देखा है भाजपा सरकार द्वारा बनाए गए यात्री प्रतीक्षालय एवं कांग्रेस सरकार द्वारा बनाए गए यात्री प्रतीक्षालय की तुलना कर देखें केदार कश्यप से कहना चाहूंगा अब की बार जब भी आएं तो हमारे साथ विकास देखने गांव-गांव चलें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU