Sakthi latest news हनुमान मंदिर में नगर के पत्रकारों का गमछा डायरी पेन देकर सम्मान,देखिये VIdeo

Sakthi latest news  सक्ती !  नारद जयंती के शुभ अवसर पर आचार्य राजेंद्र शर्मा देव कृष्ण महाराज द्वारा थाना परिसर स्थित हनुमान मंदिर में नगर के पत्रकारों का गमछा डायरी पेन देकर सम्मान किया गया आचार्य राजेंद्र शर्मा ने कहा कि ज्येष्ठ महीने की प्रतिपदा तिथि को नारद जयंती मनाया जाता है। देवऋषि नारद मुनि को विष्णु जी का परम भक्त माना गया। देवर्षि नारद मुनि तीनों लोकों पृथ्वी, आकाश और पाताल में यात्रा कर देवी-देवताओं और असुरों तक संदेश पहुंचाते थे।

Bhanupratappur : श्री सांई बाबा सेवा समिति के द्वारा स्पर्श नस चिकित्सा शिविर

Sakthi latest news  इन्हें संसार का पहला पत्रकार माना जाता है और आज वर्तमान काल में नारद मुनि के रूप में पत्रकारों को जाना जाता है आप सभी शासन की योजनाओं से लेकर जनहित के कार्यों को शासन को अवगत कराते हैं और गरीब दीन दुखी जरूरतमंद इसे क्या आवश्यकता है इन सब चीजों का अपने अखबारों में छाप कर उनका निराकरण कर आते हैं !

जिस प्रकार नारद जी समस्या का समाधान करवाते हैं इसी तरह आज पत्रकार भी बड़े से बड़े समस्याओं का समाधान प्रेस के माध्यम से करवाते हैं उपस्थित सभी पत्रकारों से कहना चाहूंगा कि आप सभी जनहित कार्य मैं हमेशा इसी तरह लगे रहे और हर व्यक्ति का समस्याओं का निराकरण अपनी कलम के माध्यम से करते रहे नारद जयंती के अवसर पर आचार्य राजेंद्र शर्मा के साथ सभी पत्रकारों ने हनुमान चालीसा का पाठ हनुमान जी की महा आरती उतार कर प्रसाद ग्रहण किया !

 

इस अवसर पर रमेश अग्रवाल जर्नलिस्ट वेलफेयर जिला अध्यक्ष राम नरेश यादव धर्म रात्रे सुमित शर्मा कन्हैया गोयल तपेश शर्मा अजय अग्रवाल मोहन अग्रवाल दीनदयाल शर्मा राज शर्मा रामनारायण गौतम

बाइट रमेश अग्रवाल जर्नलिस्ट वेलफेयर नगर अध्यक्ष

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU