Bhanupratappur : श्री सांई बाबा सेवा समिति के द्वारा स्पर्श नस चिकित्सा शिविर

Bhanupratappur :

Bhanupratappur 20 लोग लाभान्वित, प्रति मंगलवार को शिविर

Bhanupratappur भानुप्रतापपुर। जन हित कार्यों में सदैव अग्रणी रहने वाले श्री साई बाबा सेवा मंदिर समिति के द्वारा मंदिर परिसर में ही 2 मई से स्पर्श नस चिकित्सा शिविर की शुरुआत की गई है।

नगर सहित अंचल के अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सके इसके लिए प्रति सप्ताह मंगलवार को इस शिविर का आयोजन किया गया है।

Jagdalpur latest news : अफसर की कार्यप्रणाली के चलते सरकार की छवि पर आ रही आंच

इस सम्बंध में मंदिर समिति के अध्यक्ष निखिल शिवहरे ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत वर्ष मंदिर समिति के द्वारा समय समय पर धार्मिक आयोजन किया जाता रहा है वही स्वास्थ्य सम्बंधित विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा चिकित्सा शिविर भी आयोजित की गई है।

इसीक्रम को आगे बढ़ाते हुए इस बार 2 मई से प्रसिद्ध नस विशेषज्ञ श्री संतोष जायसवाल के द्वारा स्पर्श नस चिकित्सा शिविर लगाए गये है। पहले दिवस 20 नस व्याधि से पीड़ित मरीजों का बिना किसी भी प्रकार के दवाई के नसों में स्पर्श चिकित्सा के माध्यम से उपचार किया गया।

नस विशेषज्ञ श्री जायसवाल ने बताया कि मात्र व्याधि के अनुसार नसों में स्पर्श दबाव से पुराना नसों का दर्द,घुटनों का दर्द, सायटिका लकवा एवं अन्य वात व्याधि का उपचार किया जा रहा है,अब हर मंगलवार को प्रातः 10 बजेसे सायं तक श्री साई बाबा मंदिर परिसर में इस शिविर का लाभ क्षेत्र के लोगों को मिलने लगा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU