SAIL-Bhilai Steel Plant : सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के प्लेट मिल विभाग में कर्म व पाली शिरोमणि पुरस्कार का वितरण

SAIL-Bhilai Steel Plant :

रमेश गुप्ता

SAIL-Bhilai Steel Plant : बीएसपी में कर्म व पाली शिरोमणि पुरस्कार का वितरण

 

SAIL-Bhilai Steel Plant : दुर्ग !   छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के प्लेट मिल विभाग में कर्म एवं पाली शिरोमणि पुरस्कार समारोह का आयोजन मुख्य महाप्रबंधक (प्लेट मिल) आर के बिसारे के मुख्य आतिथ्य में किया गया।


जनवरी से मार्च 2024 तिमाही के लिए विभाग के सहायक महाप्रबंधक गोपाल भंडारी तथा अप्रैल से जून 2024 तिमाही के लिए सहायक महाप्रबंधक आलोक कुमार अग्रवाल को पाली शिरोमणि पुरस्कार से नवाजा गया। इसी कड़ी में मार्च 2024 के लिए ओसीटी (प्रचालन) दीपक कुमार गर्ग को अप्रैल 2024 के लिए चीफ मास्टर ऑपरेटर (प्रचालन) रामचंद्र इश्दा को मई 2024 के लिए ओसीटी (मैकेनिकल मेंटेनेंस) शिव कुमार वर्मा को जून 2024 के लिए मास्टर ऑपरेटर (प्रचालन) सत्य नारायण मेहर को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Related News


श्री आर के बिसारे ने शिरोमणी पुरस्कार से सम्मानित होने वाले सभी कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि आप लोगों को यह पुरस्कार अपनी उत्कृष्ट कार्य संस्कृति के माध्यम से चुनौतियों को अवसर में बदलकर कठिन कार्यो को पूर्ण हेतु दिया गया है। यह भिलाई के कार्य संस्कृति एवं टीम वर्क की उपलब्धि है। हमारे श्रमवीरों ने अपने अथक परिश्रम, कार्यकुशलता, लगन एवं तकनीकी दक्षता से कई चुनौतियों पर विजय पाकर परचम लहराये हैं। उन्होंने कहा कि आगे भी सभी पुरस्कार विजेता उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहे तथा अपने सहकर्मियों को भी प्रेरित करें।


कार्यक्रम में उपस्थित विशेष अतिथियों ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी।


कार्यक्रम का संचालन उप प्रबंधक (कार्मिक मिल्स जोन-3) विजय कुमार ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मानव संसाधन विभाग की ओर से सर्वश्री सुखचंद, श्यामल बनर्जी, श्रीमती मीनू चैहान, श्रीमती नीता सरवरे ने अपना योगदान दिया।

 

South East Central Railway in Bilaspur : छत्तीसगढ़ में ट्रेनों तथा स्ट्रेशनों पर सीपीआर का विशेष प्रशिक्षण


SAIL-Bhilai Steel Plant : इस पुरस्कार का मुख्य उद्देश्य अपने कार्यस्थल/पाली में नवीनता, बेहतर संसाधनों का उपयोग एवं संगठनात्मक उद्देश्यों को पूरा करने के लिए सुरक्षा के मानक मापदण्डों के साथ विभाग में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले कर्मठ एवं सृजनशील कार्मिकों को एक विशेष पहचान प्रदान कर सम्मानित करना है।

Related News