रायपुर: एनएचएम कर्मचारियों पर साय सरकार आज ले सकती है बड़ा फैसला

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आंदोलनरत नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) कर्मचारियों के मुद्दे पर साय सरकार आज बड़ा फैसला ले सकती है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि विभाग और कर्मचारियों के बीच बातचीत चल रही है, और दोपहर तक निर्णय की सूचना दी जाएगी।

कांग्रेस पर निशाना

जायसवाल ने कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट की पदयात्रा और सभाओं पर तंज कसते हुए कहा कि पायलट का “इंजन” राजस्थान में ही खराब हो चुका है। उन्होंने कहा, “राजस्थान को नहीं सुधार पाए, तो छत्तीसगढ़ में क्या सुधार करेंगे।” रायपुर नगर निगम में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष तय न होने पर जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस दो साल में प्रदेश अध्यक्ष नहीं ढूंढ पाई। उन्होंने बीजेपी को राष्ट्र और जनता के लिए काम करने वाली पार्टी बताया, जबकि कांग्रेस को “रिमोट से चलने वाली” और “स्वार्थी” करार दिया।

रेत माफिया पर बयान

पामगढ़ विधायक और रेत माफिया से जुड़े वायरल ऑडियो पर जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में रेत और कोल माफिया को खत्म किया गया है। वायरल ऑडियो को दुर्भाग्यजनक बताते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में राज्य की संपदा को लूटा गया। जो भी संपदा लूटने का दुस्साहस करेगा, उसे छत्तीसगढ़ की जनता देख रही है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *