Sahastrabahu birth anniversary ग्राम ढेड़कोहका में धूमधाम से मनाया गया भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की जयंती

Sahastrabahu birth anniversary

Sahastrabahu birth anniversary  भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की जयंती

Sahastrabahu birth anniversary  चारामा। सोमवार को चारामा क्षेत्र के ग्राम ढेड़कोहका में डंडसेना कलार समाज के द्वारा धूमधाम से भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जी की जयंती मनाई गई। कलार समाज द्वारा सुबह 10 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत की गई सभी ने अपने घरों के सामने रंगोली बनाई, सभी डंडसेना कलार समाज भवन में एक जगह इकट्ठा होकर कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के साथ भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की छाया चित्र पर फूल माला अर्पित कर पूजा अर्चना की।

Sahastrabahu birth anniversary  इस दौरान कार्यक्रम में अतिथि के रुप में उपस्थित महेश जैन अध्यक्ष डंडसेना कलार समाज, लीलाराम सिन्हा कोषाध्यक्ष डंडसेना कलार समाज, ढालसिंह सिन्हा मंडल अध्यक्ष, मनोज सिन्हा मंडल सचिव एवं समाज प्रमुखों का बेच लगाकर स्वागत किया गया, सभी अतिथियों ने सहस्त्रबाहु अर्जुन जी को याद कर उनके बारे में चर्चा की और सभी लोगों को बधाई दी, शाम होते ही महिलाओं के द्वारा गांव में कलश यात्रा निकाली गई, इस दौरान डीजे के धुन में सभी ने गांव की गलियों में नृत्य किया, कलश यात्रा के बाद भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जी की आरती की गई।

Sahastrabahu birth anniversary  अतिथि के रूप में नरेन्द्र यादव गौ सेवा आयोग सदस्य, रासूक ध्रुव, सुखीराम सिन्हा, महेन्द्र नायक, कैलाश कठोलिया, भूषण सिन्हा, हिरवेंद्र साहू, भुवन सिन्हा, प्रकाश जैन, आत्माराम जैन, सुदर्शन सिन्हा, नीलकंठ सिन्हा, संजय सिन्हा, नीलकंठ सिन्हा, जनक सिन्हा, हरिशंकर सिन्हा, दयाराम सिन्हा, रामबाई सिन्हा, पंकज रजक उपस्थित थे। नरेन्द्र यादव ने अपने उद्बोधन में उपस्थित सभी लोगों को भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जी जयंती की बधाई दी, स्व.मनोज सिंह मंडावी जी को याद करते हुए उनके द्वारा किये गए कार्यों को याद किया गया, सभी ने उन्हें याद कर 2 मिनट के लिए मौन धारण किया, इस दौरान कलार समाज की मांग पर नरेंद्र यादव ने भवन निर्माण के लिए 3 लाख रुपये देने की घोषणा की, वही उपस्थित सभी लोगों ने भोजन प्रसादी की।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU