रायपुर। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट 26 नवंबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। वह दोपहर 12.15 बजे रायपुर पहुंचेंगे। इसके बाद दोपहर 1.30 बजे धमतरी में आयोजित संविधान बचाओ दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
दोपहर 3.30 बजे वे कांकेर लोकसभा क्षेत्र में SIR को लेकर बूथ लेवल अधिकारियों की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इसके बाद पायलट जगदलपुर में रात्रि विश्राम करेंगे।
अगले दिन 27 नवंबर को वे बस्तर लोकसभा क्षेत्र में SIR कार्यों की समीक्षा करेंगे और तैयारियों का जायजा लेंगे।