Sabari Mata temple : शबरी माता मंदिर सिंघनपुर में दान पेटी का ताला को तोड़कर चोरी
Sabari Mata temple : बसना ! सवरा समाज के देवी माता शबरी मंदिर सिंघनपुर में विगत 17 अगस्त को दोपहर 12:00 और 3:00 के बीच अज्ञात चोरों द्वारा शबरी मंदिर में लगे लोहे के ग्रिल को खोलकर गिल के बाद अल्मुनियम के लगे दरवाजे को खोलकर सबरी मंदिर को घुसकर घर गर्भगृह के सामने ताला लगे हुए चद्दर के दान पेटी के ताला को तोड़कर दानदाताओं द्वारा दी गई राशि को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। पुजारी द्वारा शाम को पूजा करने हेतु वापस आकर देखने पर दान पेटी एवं गुर्जर अस्त व्यस्त पड़े हुए थे जिसकी सूचना समाज प्रमुख व ग्रामीणों दिया गया ।
अगले दिन थाना पहुंचकर कार्रवाई हेतु आवेदन समाज प्रमुखों द्वारा दिया गया था किंतु कार्रवाई न होने के कारण पुनः 20 तारीख अगस्त को दरमियांनी रात्रि में शबरी मंदिर में पुनः चोर द्वारा ताला तोड़कर एक साउंड बॉक्स एक माइक्रोफोन चार्ज फीड वायर तीन नग रिमोट पीतल बाल्टी दान पेटी बची हुई व अन्य सामग्रियों को चोरी कर लिया गया।
Related News
कार्यवाही न होने से समाज आक्रोशित होकर पुनः रिपोर्ट दर्ज कराने उचित जांच हेतु बसना थाना मेंसमाज प्रमुख जयदेव भोई, युवराज रावल, रमाकांत भोई, गजानंद भोई, चूड़ामणि भोई, चिंतामणि भोई, पुजारी उज़ल , राजहंस, तपन भोई, लक्ष्मण विशाल, हरि शंकर राजहंस , मोहन, कपूर चंद ,सुधीर, सुदर्शन , कमल, अविनाश ,अरविंद महादेव , कन्हैया, अग्रसेन , लक्ष्मण, पंकज , शिशुपाल, सुधीर , हितेश रूपेश ,अरविंद व समाज प्रमुखों व ग्रामीणों ने जाकर बसना थाना में थाना प्रभारी राजेन्द्र राजपुत के समक्ष विस्तार पूर्वक बताए ।
Sabari Mata temple : जिसमें थाना प्रभारी ने तत्काल एक्शन लेते हुए पुलिस की टीम को सिंघनपुर के जांच के लिए भेजी। अज्ञात चोरों के खिलाप जांच जारी है।