S R Hospital Durg स्थापना दिवस पर एस आर हॉस्पिटल के चेयरमेन ने की बड़ी घोषणा, हर माह की 25 तारीख को होंगे नि:शुल्क ऑपरेशन

S R Hospital Durg

रमेश गुप्ता

S R Hospital Durg हर माह की 25 तारीख को होंगे नि:शुल्क ऑपरेशन

S R Hospital Durg
S R Hospital Durg स्थापना दिवस पर एस आर हॉस्पिटल के चेयरमेन ने की बड़ी घोषणा, हर माह की 25 तारीख को होंगे नि:शुल्क ऑपरेशन

S R Hospital Durg दुर्ग। एस आर अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर चिखली दुर्ग का छठवां स्थापना दिवस अस्पताल परिसर में मनाया गया। इस मौके पर एस आर अस्पताल के चैयरमेन संजय तिवारी ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने क्षेत्रवासियों को विशेष सौगात देते हुए मंच से घोषणा करते हुए कहा कि प्रत्येक माह की 25 तारीख को नार्मल डिलवरी एवं सिजेरियन डिलवरी, मोतियाबिंद ऑपरेशन, नसबंदी ऑपरेशन निःशुल्क किए जाएंगे। मरीजों को केवल दवाईयों व पैथालॉजी जांच का खर्च उठाना होगा।

https://jandhara24.com/news/125586/another-naxalite-conspiracy-foiled-breaking-15-kg-ied-destroyed/

S R Hospital Durg  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ अभिषेक पल्लव उपस्थित हुए। कार्यक्रम के विशेष अतिथि डॉ जे पी मेश्राम मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी जिला दुर्ग रहे। कार्यक्रम में बतौर अतिथि डॉ अनुपम लाल ज्वाइन्ट डॉयरेक्टर JLNH सेक्टर 9 भिलाई एवं डॉ श्रुतिका ताम्रकार यादव एवं  मोहन चंद्राकर उपस्थित हुए। स्थापना दिवस के अवसर पर अस्पताल के स्टाफ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी गई।

स्थापना दिवस के अवसर पर अस्पताल में निःशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था । शिविर में विभिन्न ऑपरेशन निःशुल्क किया गया। नारी शक्ती को विशेष सौगात देते हुए नार्मल डिलवरी व सिजेरियन डिलवरी व नसबन्दी के आँपरेशन निःशुल्क किए गए।

S R Hospital Durg  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्ग एस पी डॉ अभिषेक पल्लव ने अस्पताल के स्थापना दिवस के अवसर पर अस्पताल के टीम के सदस्यो को बधाई दी एवं अस्पताल द्वारा सर्मपण भाव से किए जा रहे मानव सेवा कार्य हेतु समस्त डॉक्टर व स्टाफ को साधुवाद दिया। एस पी डॉ पल्लव ने कहा कि अस्पताल काफी पॉजिटिवली काम कर रहा है। अस्पताल ने कोरोना काल व डेंगू के समय काफी सहयोत्मक काम किया था !

जिसके कारण जिला संभल पाया। अभी भी समय समय पर अस्पताल द्वारा नि:शुल्क शिविरों के माध्यम से लोगों की सेवा की जा रही है। अस्पताल के स्टाफ का सम्मान कर उनका मनोबल बढ़ा रहे हैं। हमारी शुभकामनाएं अस्पताल प्रबंधन के साथ हैं और आने वाले समय में भी अस्पताल नए आयाम गढ़े।

कार्यक्रम के विशेष अतिथि डॉ जे पी मेश्राम ने अस्पताल द्वारा डेंगू एवं कोविड में बेहतरीन सेवाएं देने के लिये अस्पताल प्रबन्धन की भूरी भूरी प्रशंसा की और मरीज के परिजनों का सही काउन्सलिंग किए जाने हेतु भी कहा गया।

S R Hospital Durg  कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतरीन सेवाएं प्रदान करने चिकित्सक गणो का सम्मान मोमेंटो प्रदान कर किया गया। अतिथियों द्वारा छत्तीसगढ़ चिकित्सा रत्न सम्मान से डॉ .आर के दिवाकर ,डॉ एस. पी. केशरवानी,डॉ विश्वामित्र दयाल,डॉ पवन देशमुख, डॉ विवेक शर्मा,

Dantewada News Today कांग्रेस के राज में सुरक्षित नहीं, गर्भवती महिलाओं से लेकर नवजात शिशु और अजन्मे बच्चे तक – ओजस्वी

S R Hospital Durg
S R Hospital Durg स्थापना दिवस पर एस आर हॉस्पिटल के चेयरमेन ने की बड़ी घोषणा, हर माह की 25 तारीख को होंगे नि:शुल्क ऑपरेशन

S R Hospital Durg  डॉ नीरज भूसाखरे व अन्य डाक्टरों को सम्मानित किया गया। मरीजो को सेवाएं प्रदान करने वाले कपिल उप्पल, जगजीत नारायण पाण्डेय, विजय गावंडे, प्रियेश मिश्रा, गैदलाल वर्मा , उमा साहू, सीमा बरहरे,  पदुम महाराणा, कृष्णा मिश्रा, कुमारी यमुना पटेल, दामन लाल,मो जाकिर हुसैन, किशोर साहू,

ममता साहू कुमारी हेमलता, कुमारी नेहा,  कौशल्या रात्रे, संजय मानिकपुरी,  सीमा शर्मा व अन्य स्टाफ का भी सम्मान किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले अस्पताल के टीम के सदस्यो का भी सम्मान शिल्ड प्रदान कर किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU