Rural talent ग्रामीण प्रतिभा को निखारने रिकाडिंग एक अच्छा माध्यम : किरण रविन्द्र वैष्णव

Rural talent

Rural talent  ग्रामीण प्रतिभा को निखारने रिकाडिंग एक अच्छा माध्यम : किरण रविन्द्र वैष्णव

Rural talent छुरिया ! जनपद पंचायत छुरिया के ग्राम रामपुर में कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर रिकाडिंग डांस का कार्यक्रम रखा गया जिससे मुख्य अतिथि किरण वैष्णव अध्यक्ष जंप छुरिया अध्यक्षता रविन्द्र वैष्णव अध्यक्ष भाजपा मंडल छुरिया, विशेष अतिथि अशोक मरकाम मंत्री भाजपा मंडल छुरिया, त्रिवेणी चंद्रवंशी सरपंच ग्राम पंचायत रामपुर,सुखनन्दन साहू उपसरपंच, गणपत साहू ग्राम प्रमुख, सजनु राम ठाकुर ग्राम पटेल,गोकुल चंद्रवंशी पूर्व सरपंच, सालिक साहू वरिष्ठ नागरिक, की सानिध्य में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया !

Rural talent इस अवसर पर मुख्य अतिथि  किरण वैष्णव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिता मंच का विशेष महत्व है खास कर रामपुर लोरी चंदा नाचा पार्टी पहले भी प्रसिद्ध रहा है आयोजन को भाजपा मंडल अध्यक्ष रविन्द्र वैष्णव ने अपने उद्बोधन में कहा कला और संस्कृति को सजोकर रखने में लिए इसप्रकार के कार्यक्रम का महती आवश्यकता पर जोर देते हुए वैष्णव जी निरतंर इस प्रकार के आयोजन करने की बात कही कार्यक्रम में स्वगत भाषण सरपंच त्रिवेणी चंद्रवंशी द्वारा दिया गया साथ ही रामलीला मंडली के सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया !

Rural talent उक्त आयोजन में मिलचंद साहू,गोश्वामी,मयाराम साहू, राधे लाल साहू,,मनोहर रात्रे,मनोज साहू भुनेश्वर चंद्रवंशी,हेमरॉय साहू,खेमचंद साहू,बृज लाल साहू,मदन साहू,पुनेश्वर चंद्रवंशी, दुखुवा चंद्रवंशी, राकेश तिवारी, राजू माण्डवी,गैदु माण्डवी, नेतराम साहू, मेघनाथ साहू,सही बजरग समिति के कार्यकर्ता एव बड़ी संख्या मे ग्रामवासी गण उपस्थित रहे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU