Chhattisgarh मुख्यमंत्री करेंगे विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण

Chhattisgarh

Chhattisgarh मुख्यमंत्री करेंगे विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण

Chhattisgarh सक्ती ! मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जांजगीर-चांपा विधानसभा भेंट मुलाकत अभियान में 107 कार्यों के भूमिपूजन और लोकापर्ण करेंगे।

Chhattisgarh प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कुल 31.2798 करोड़ रुपए लागत के विभिन्न कार्याें का भूमिपूजन करेंगे। जिनमें नगर पालिका परिषद चांपा में 7 कार्य लागत राशि 19.008 करोड़ रुपए, ग्राम पंचायत के 14 कार्य लागत राशि 1.469 करोड़ रुपए, लोक निर्माण विभाग के 1 कार्य लागत 6.1785 करोड़ रुपए, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के 1 कार्य लागत राशि 0.6537 करोड़ रुपए और सी.जी.एम.एस.सी के 3 कार्य लागत राशि 3.9106 करोड़ रुपए के कार्यों की लोकार्पण करेंगे।

Chhattisgarh 25.0875 करोड़ रुपए लागत के विभिन्न कार्याें का करेंगे भूमिपूजन –

Chhattisgarh इसी प्रकार सहकारिता बैंक के 6 कार्य लागत राशि 1.5336 करोड़ रुपए, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के 3 कार्य लागत राशि 0.6696 करोड़ रुपए, नगर पालिका परिषद जांजगीर-नैला के 53 कार्य लागत राशि 5.8351 करोड़ रुपए, हसदेव नहर जल प्रबंध संभाग जांजगीर के 1 कार्य लागत राशि 0.7846 करोड़ रुपए, नगर पालिका परिषद चांपा के 1 कार्य लागत राशि 3 करोड़ रुपए, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के 3 कार्य लागत राशि 3.170 करोड़ रुपए, कार्य. अभि.प्र.ग्रां.स.यो के 9 कार्य लागत राशि 5.0464 करोड़ रुपए, सी.जी.एम.एस.जी के 1 कार्य लागत राशि 0.6196 करोड़ रुपए, ग्राम पंचायत के 3 कार्य लागत राशि 0.4386 रुपए और सर्व सुविधायुक्त तहसील कार्यालय, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) कार्यालय, अभिलेखागार, उप पंजीयक कार्यालय एवं आपदा राहत नियंत्रण कक्ष के लिए संयुक्त भवन निर्माण कार्य लागत राशि 3.99 करोड़ रुपए का भूमिपूजन करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU